HDFC Bank का शेयर नई ऊंचाई पर, HDB Financial IPO से दिखा बूस्ट

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 01:26 PM

hdfc bank shares reach new highs boost from hdb financial ipo

गुरुवार को HDFC Bank के शेयरों ने BSE पर ₹1997.90 का ऑल-टाइम हाई छू लिया। यह लगातार तीसरा दिन है जब बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई है। शेयरों में यह उछाल बैंक की NBFC शाखा HDB Financial Services के IPO और बैंकिंग सेक्टर के मजबूत आउटलुक की वजह से है।

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को HDFC Bank के शेयरों ने BSE पर ₹1997.90 का ऑल-टाइम हाई छू लिया। यह लगातार तीसरा दिन है जब बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई है। शेयरों में यह उछाल बैंक की NBFC शाखा HDB Financial Services के IPO और बैंकिंग सेक्टर के मजबूत आउटलुक की वजह से है।

HDB Financial का IPO बना निवेशकों की पहली पसंद

₹10,000 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आया यह IPO निवेशकों को खूब लुभा रहा है। दूसरे दिन सुबह तक इसका 45% हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका था, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा लगभग 95% भर चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि HDB Financial की वैल्यूएशन बाजार को आकर्षक लग रही है और इससे HDFC Bank को अपने निवेश पर लगभग 1495% का जबरदस्त रिटर्न मिलने की संभावना है।

IPO से HDFC Bank को मिलेगा फायदा

मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोराक्षकर का कहना है कि IPO से बैंक को न केवल मोटी रकम मिलेगी, बल्कि इससे बैंक की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी। HDB के पब्लिक लिस्टेड बनने से उसकी वैल्यू अब HDFC Bank की बैलेंस शीट में भी बेहतर तरीके से दिखाई देगी।

NBFC सेक्टर को मिल रहा है सपोर्ट

RBI की नीतियों में नरमी, ब्याज दरों में कटौती और सपोर्टिव रेगुलेटरी माहौल ने NBFC सेक्टर के लिए FY26 को पॉजिटिव बना दिया है। HDFC Bank, जो NBFC सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी है, इसका सीधा लाभ उठा रहा है।

FY26 में बैंकिंग सेक्टर के लिए दिख रहा पॉजिटिव आउटलुक

बैंकिंग सेक्टर की मजबूत स्थिति, कम NPA और उच्च लिक्विडिटी के चलते FY26 में बैंकों के प्रदर्शन में रिकॉर्ड बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है। SBI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, जिन बैंकों की डिपॉजिट बेस और बैलेंस शीट मजबूत है, वे आगे चलकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!