JSW इन्फ्रा का शेयर आईपीओ बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को सूचीबद्ध होगा

Edited By Updated: 02 Oct, 2023 04:37 PM

jsw infra shares to be listed on tuesday two days after ipo closes

जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। कंपनी का आईपीओ पिछले सप्ताह आया था। आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 37.37 गुना अभिदान...

नई दिल्लीः जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। कंपनी का आईपीओ पिछले सप्ताह आया था। आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 37.37 गुना अभिदान मिला था। जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के 2,800 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 113-119 रुपए प्रति शेयर था। यह पूरी तरह नए शेयरों का निर्गम है। 

बीएसई के नोटिस के अनुसार, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को तीन अक्टूबर मंगलवार को सूचीबद्ध किया जाएगा और इनका लेनदेन प्रतिभूतियों के ‘बी' समूह की सूची में होगा। गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद हैं। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अगस्त में आईपीओ बंद होने के बाद शेयर बाजारों पर शेयरों को सूचीबद्ध करने की समयसीमा छह दिन (टी+6) से घटाकर तीन दिन (टी+3) कर दी थी। फिलहाल यह समयसीमा सभी सार्वजनिक निर्गमों के लिए स्वैच्छिक है, लेकिन एक दिसंबर, 2023 के बाद ऐसा करना अनिवार्य होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!