कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर लाभ मार्च तिमाही में 14% घटकर 3,552 करोड़ रुपए

Edited By Updated: 03 May, 2025 05:19 PM

kotak mahindra bank s standalone profit fell 14 percent

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,552 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,133 करोड़ रुपए था। कोटक...

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,552 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,133 करोड़ रुपए था। कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 16,712 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,285 करोड़ रुपए थी। 

मार्च तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 13,530 करोड़ रुपए रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 12,307 करोड़ रुपए थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) इस दौरान पांच प्रतिशत बढ़कर 7,284 करोड़ रुपए रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 6,909 करोड़ रुपए थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की कुल कर्ज में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) चौथी तिमाही में बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गईं, जो पिछले साल मार्च के अंत में 1.39 प्रतिशत थीं। 

हालांकि, शुद्ध कर्ज के मुकाबले शुद्ध एनपीए मार्च, 2025 में थोड़ा कम होकर 0.31 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 0.34 प्रतिशत था। एकीकृत आधार पर, कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 4,933 करोड़ रुपए रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,337 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आमदनी भी मार्च तिमाही में घटकर 27,174 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 27,907 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बैंक का एकल आधार पर लाभ बढ़कर 16,450 करोड़ रुपए हो गया, जो 2023-24 में 13,782 करोड़ रुपए था। 

बैंक ने कहा, “पिछले वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 16,450 करोड़ रुपए हो गया (कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश पर 2,730 करोड़ रुपए का लाभ शामिल है) जो वित्त वर्ष 2024 में 13,782 करोड़ रुपए था। कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश पर लाभ को छोड़कर पिछले वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 13,720 करोड़ रुपए रहा।” वर्ष के दौरान, शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वित्त वर्ष में नौ प्रतिशत बढ़कर 28,342 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 25,993 करोड़ रुपए था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 22.25 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 20.55 प्रतिशत था। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए पांच रुपए अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!