60 नहीं अब 40 से ही मिलने लगेगी पेंशन, LIC का धमाकेदार प्लान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2025 05:25 PM

lic s amazing plan now get pension from 40 instead of 60

हर व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट की योजना बनाना बेहद जरूरी होता है ताकि बुज़ुर्गावस्था में आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना (Saral Pension Plan) शुरू की है, जो एक बेहतरीन...

बिजनेस डेस्कः हर व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट की योजना बनाना बेहद जरूरी होता है ताकि बुज़ुर्गावस्था में आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना (Saral Pension Plan) शुरू की है, जो एक बेहतरीन रिटायरमेंट विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कीम में एक बार निवेश करने पर जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है।

अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर मासिक इनकम की तलाश में हैं, तो LIC की इस स्कीम में निवेश से पहले इन 5 खास बातों को जरूर जान लें:

1. 40 से 80 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं योजना का लाभ

यह एक सिंगल प्रीमियम, नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग इमीडिएट एन्युटी प्लान है। इसमें 40 से 80 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार इकट्ठा निवेश करना होगा, जिसके बाद से आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

2. दो विकल्प: सिंगल और जॉइंट लाइफ

सिंगल लाइफ विकल्प में पॉलिसीधारक के जीवनकाल तक पेंशन मिलती है।

जॉइंट लाइफ में पति-पत्नी दोनों कवर होते हैं। पहले पॉलिसीधारक को पेंशन मिलती है और उनके निधन के बाद जीवनसाथी को। दोनों के निधन के बाद जमा राशि नॉमिनी को लौटा दी जाती है।

3. पेंशन लेने के विकल्प

आप पेंशन को मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं।

4. लोन की सुविधा भी उपलब्ध

इस प्लान में निवेश के 6 महीने बाद आप लोन के लिए भी पात्र हो जाते हैं।

5. टैक्स छूट और लाभ

एलआईसी सरल पेंशन योजना इनकम टैक्स (Income Tax) अधिनियम की धारा 80सी और 10(10डी) के तहत पात्र है और इसलिए ये इसे ज्यादा आकर्षक बनाता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!