कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार में उछाल, एयरलाइंस, पेंट और तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी

Edited By Updated: 05 May, 2025 12:41 PM

market boom due to fall in crude oil prices shares of airlines

सोमवार को शेयर बाजार में तेल, पेंट और एयरलाइन कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। इसकी प्रमुख वजह ओपेक+ देशों द्वारा तेल उत्पादन बढ़ाने का फैसला और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 4% से...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को शेयर बाजार में तेल, पेंट और एयरलाइन कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। इसकी प्रमुख वजह ओपेक+ देशों द्वारा तेल उत्पादन बढ़ाने का फैसला और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 4% से अधिक गिरकर 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई।

किसे मिला सबसे ज्यादा फायदा?

1. एयरलाइन कंपनियां

ईंधन सस्ता होने से एयरलाइंस को सीधा फायदा मिला। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (InterGlobe Aviation) के शेयर BSE पर 4% से ज्यादा बढ़कर ₹5,580 तक पहुंच गए।

2. पेंट कंपनियां

कच्चे माल की लागत घटने से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद में पेंट कंपनियों के शेयर भी चढ़े:

  • एशियन पेंट्स: 2.5% की तेजी, शेयर ₹2,474.50 तक पहुंचा
  • बर्जर पेंट्स और एज्को नोबेल: करीब 2% की तेजी

3. टायर कंपनियां

टायर निर्माता कंपनियों को भी फायदा हुआ, क्योंकि वे कच्चे तेल से बनने वाले कार्बन ब्लैक का इस्तेमाल करती हैं:

MRF का शेयर 2% से अधिक बढ़कर ₹1,37,811 पर पहुंचा
(पिछला बंद स्तर ₹1,34,408.60, 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹1,43,598.95)

4. तेल और गैस कंपनियां

सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी:

  • HPCL: 6% की उछाल, ₹409
  • BPCL: 4% से ज्यादा तेजी, ₹325.35
  • IGL: 4% ऊपर, ₹202.30
  • IOC: 4% की तेजी, ₹149.50

क्या है गिरावट की वजह?

दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका और अमेरिका के टैरिफ के डर से पहले ही तेल की कीमतें दबाव में थीं। अब ओपेक+ के 8 देशों ने मिलकर 4.11 लाख बैरल प्रतिदिन का अतिरिक्त उत्पादन करने का निर्णय लिया है, जिससे आपूर्ति बढ़ गई है और कीमतों में और गिरावट आई।

  • ब्रेंट क्रूड: $59.09 प्रति बैरल (3.59% गिरावट)
  • WTI क्रूड: $56.01 प्रति बैरल (3.91% गिरावट)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!