राकेश गंगवाल और फैमिली ट्रस्ट ने IndiGo में 5.7% हिस्सेदारी बेची, मिली ₹11,385 करोड़ की डील

Edited By Updated: 27 May, 2025 03:00 PM

rakesh gangwal and family trust sold 5 7 stake in indigo got a deal

इंडिगो एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनके फैमिली ट्रस्ट ने एक और बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है। मंगलवार को उन्होंने करीब 5.7% हिस्सेदारी यानी 2.2 करोड़ शेयर, ब्लॉक डील के जरिये बेचे, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 11,385...

बिजनेस डेस्कः इंडिगो एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनके फैमिली ट्रस्ट ने एक और बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है। मंगलवार को उन्होंने करीब 5.7% हिस्सेदारी यानी 2.2 करोड़ शेयर, ब्लॉक डील के जरिये बेचे, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 11,385 करोड़ रुपए (1.33 अरब डॉलर) रही।

सूत्रों के मुताबिक, इस लेनदेन में चिन्करपू फैमिली ट्रस्ट (जिसके ट्रस्टी शोभा गंगवाल और जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी, डेलावेयर हैं) ने भी भाग लिया। ये पूरी डील सेकेंडरी शेयर सेल के तहत हुई है यानी इससे कंपनी को सीधे कोई फंडिंग नहीं मिली।

कौन बने प्लेसमेंट एजेंट:

  • गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड
  • मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी
  • जेपी मॉर्गन इंडिया

क्या है डील की कीमत?

बीएसई द्वारा देखी गई टर्म शीट के अनुसार, शेयरों की बिक्री का न्यूनतम मूल्य ₹5,175 प्रति शेयर तय किया गया था।

पहले भी बेच चुके हैं हिस्सेदारी

राकेश गंगवाल और उनके परिवार द्वारा हिस्सेदारी बेचने का यह कोई पहला मौका नहीं है।

  • अगस्त 2024: 5.24% हिस्सेदारी लगभग ₹9,549 करोड़ में
  • मार्च 2024: हिस्सेदारी बेची (राशि अघोषित)
  • सितंबर 2022: 2.74% हिस्सेदारी ₹2,005 करोड़ में
  • फरवरी 2023: शोभा गंगवाल ने 4% हिस्सेदारी ₹2,944 करोड़ में
  • अगस्त 2023: शोभा गंगवाल ने 2.9% हिस्सेदारी ₹2,800 करोड़ से अधिक में

क्यों बेच रहे हैं हिस्सेदारी?

गंगवाल ने फरवरी 2022 में सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ कार्यशैली के मतभेदों के बाद यह स्पष्ट कर दिया था कि वे धीरे-धीरे कंपनी से अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!