तेजी पर बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 123 अंक उछला, निफ्टी 18600 के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 May, 2023 04:38 PM

stock market closed on a high bse jumped 123 points

शेयर बाजार आज दिनभर तेजी के सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और क्लोजिंग भी हरे निशान में हुई है। हालांकि बाजार में ज्यादा तेजी आज दर्ज नहीं की गई है। सेंसेक्स एक बार फिर 63,000 के बेहद करीब बंद हुआ है और निफ्टी 18633 के लेवल पर क्लोज हुआ है।

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज दिनभर तेजी के सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और क्लोजिंग भी हरे निशान में हुई है। हालांकि बाजार में ज्यादा तेजी आज दर्ज नहीं की गई है। सेंसेक्स एक बार फिर 63,000 के बेहद करीब बंद हुआ है और निफ्टी 18633 के लेवल पर क्लोज हुआ है।

किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार

आज शेयर मार्केट की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 62,969 के लेवल पर बंद हुआ है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 35.20 अंक या 0.19 फीसदी चढ़कर 18,633 के लेवल पर बंद हुआ है।

किन सेक्टर्स में दिखी तेजी

मीडिया शेयरों में 0.68 फीसदी की तेजी देखी गई है और निजी बैंकों में 0.58 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। एफएमसीजी शेयरों में 0.59 फीसदी और फाइनेंशियल शेयरों में 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की क्या रही तस्वीर

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 12 शेयरों में गिरावट के साथ स्टॉक क्लोजिंग देखने को मिली है। वहीं निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार क्लोज हुआ। 26 शेयरों में मजबूती के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है।

सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं चढ़े

सेंसेक्स के जो शेयर आज ऊपर रहे हैं उनमें सबसे पहले आईटीसी 2.31 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों मे आज बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है।

किन शेयरों में है गिरावट

टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, नेस्ले, सन फार्मा, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, टाइटन, एसबीआई, भारती एयरटेल, टीसीएस, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार बंद हो पाया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!