Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2023 10:08 AM

हफ्ते के पहले पहले दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़कर 62,900 के लेवल तक पहुंचता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी भी 50 अंकों की उछाल के साथ 18500 के पार पहुंच गया है।
नई दिल्लीः हफ्ते के पहले पहले दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़कर 62,900 के लेवल तक पहुंचता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी भी 50 अंकों की उछाल के साथ 18500 के पार पहुंच गया है। सोमवार को बाजार की मजबूती में मेटल, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे हैं। इससे पहले 2 जून को सेंसेक्स 118 अंक उछलकर 62,547 के स्तर पर बंद हुआ था।