5 hours ago
7 hours ago
10 hours ago
11 hours ago
13 hours ago
14 hours ago
15 hours ago
16 hours ago
17 hours ago
18 hours ago
20 hours ago
21 hours ago
1 day ago
Saturday
Main Menu
धर्म/कुंडली टीवी
नारी
Photos
Videos
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
Breaking
Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Aug, 2017 03:41 PM
1 जुलाई से लागू हुए जी.एस.टी अभी तक सभी की समझ से बाहर है। दरों के फेरबदल व्यापारियों और
नई दिल्लीः 1 जुलाई से लागू हुआ जी.एस.टी अभी तक सभी की समझ से बाहर है। दरों के फेरबदल व्यापारियों और आम लोगों के लिए मुश्किल बना हुआ है। हर चीज पर टैक्स चुकाने से आम लोग परेशान है। इसी बीच राखी का त्यौहार मनाया जा रहा है । सरकार ने मिठाई पर भी टैक्स लगाया है। सरकार के लगाए इस टैक्स के कारण कहीं न कहीं मिठाई की मिठास पर ग्रहण लग सकता है। आप मिठाई चाहे सादी लें या चॉकलेट वाली, कर 5 फीसदी ही लगेगा। चाइनीज राखी बाजार से गायब भारत-चीन रिश्तों में आई खटास के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों देशों की दुश्मनी का भरपूर प्रचार हो रहा है। इस प्रचार ने लोगों के मनों पर जबरदस्त असर दिखाया है। बीते साल की तुलना में इस साल बाजारों में चाइना राखी देखने के लिए भी उपलब्ध नहीं है। जिस किसी दुकानदार के पास पुराना स्टाक है उसके पास से ग्राहक चाइना राखी को खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।CBEC ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि अन्य किसी राखी को निर्माण सामग्रियों के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा. निर्माण सामग्रियों के मुताबिक उन पर GST लागू होगा। कितना लगेगा मिठाइयों पर टैक्स दुकानें जो चॉकलेट से बनी मिठाइयां बेच रहे हैं उन्हें 28 फीसदी जीएसटी देना होगा. नमकीन, भुजिया, राधाबल्लवी(भरवा कचौरी), सादी कचौड़ी पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। जिन मिठाइयों पर केसर या चांदी का वर्क होगा वो 18 से 20 फीसदी जीएसटी के दायरे में होंगी। सीबीईसी ने अपने ट्वीट के जरिए कई और चीजों पर लगने वाले जीएसटी पर स्थिति साफ की है. मावा (खोया) दूध के गाड़े रूप होने की वजह से हेडिंग 0402 के अंतर्गत वर्गीकृत है और इन पर जीएसटी की दर 5 फीसदी है। दुकानदार बेच रहे हैं महंगी राखी 7 अगस्त को देशभर में राखी का त्योहार है, ऐसे में बाजारों मे राखियों का अंबार लगा हुआ है।कई जगहों पर राखी बेचने वाले दुकानदार अपने ग्राहकों से GST का हवाला देते हुए महंगी राखियां बेच रहे हैं। अब सरकार की तरफ से इसको लेकर सफाई आ गई है। गोल्ड और सिल्वर की राखी पर लगेगा 5% टैक्स परंपरागत कपास के धागे से बनाई गई राखियों पर जीएसटी नहीं लगेगा। वहीं गोल्ड और सिल्वर से बनी राखी पर 5% जीएसटी लगाया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि कलावा सहित पूजा सामग्री पर जीएसटी नहीं लगेगा और कलावा के रूप वाली राखी पर भी यही छूट दी जाएगी।
इंडिगो पर जीएसटी से जुड़ा 13 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना
Share Market Closed today: BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंग, 2026 में इतने दिन रहेगी छुट्टी
महंगाई से मिलेगी बड़ी राहत! 2026 में इतने प्रतिशत तक गिर सकती है दर, कम होगी आपके लोन की EMI
EPFO ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर
बैंकिंग नियम तोड़ने पर इस बैंक पर चला RBI का डंडा, लगाया ₹61.95 लाख का जुर्माना, ग्राहकों के पैसों...
Rupee/ Dollar: 1 डॉलर अब कितने रुपए का? आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, पढ़ें
New year, new rules: 1 जनवरी से बदल जाएगा बहुत कुछ, जानें आपके पैसे, खर्च और बचत पर असर
आज से सब कुछ नया! PAN कार्ड से लेकर लोन-क्रेडिट तक... सीधा पड़ेगा जेब पर असर
Rupee Gains: RBI के एक्शन से झूमा रुपया, डॉलर के मुकाबले आज इतना हुआ मजबूत
Silver Hits Record High: रिकॉर्ड तोड़ रही चांदी की कीमतें, दे चुकी है इतना रिटर्न, 2026 में भी कर...
USD $
03/01/2026 03:30 IST
CAD $
AUD $
EUR €
NZD $
AED د.إ
GBP £
Bitcoin
Ethereum
Tether
BNB
USD Coin
XRP
Terra
Solana
20.0
Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs
मेष राशि वालों आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। आज काम को लेकर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। बिज़नेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी लेकिन आप टिके रहेंगे।
वृष राशि वालों आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। बिज़नेस में लेनदेन सोच-समझकर करें। संतान से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
मिथुन राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बच्चों को पढ़ाई में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता...
कर्क राशि वालों आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। आज मन शांत रखने की कोशिश करें। बिज़नेस में पुराने अनुभव काम आ सकते हैं। प्रेमी के साथ मुलाकात हो...
सिंह राशि वालों आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। कामकाज के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी से कोई तोहफा मिल सकता है।
कन्या राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिज़नेस में काम का दबाव बढ़ सकता है। व्यापार में धन लाभ हो सकता है
तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। रिश्तों में तनाव चल रहा है तो बातचीत से हल निकल सकता है। बिज़नेस में सहयोगी की मदद मिलेगी
वृश्चिक राशि वालों आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। बिज़नेस में गोपनीय जानकारी संभालकर रखें। शत्रु आपके खिलाफ कोई साजिश कर सकते हैं।
धनु राशि वालों आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। बिज़नेस के चलते नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। प्रेमी के साथ मूवी देखने जा सकते हैं।
मकर राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। परिवार के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। बिज़नेस में धीरे लेकिन स्थिर प्रगति दिखेगी।
कुंभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज सोच में नया मोड़ आ सकता है। अचानक से मेहमान घर पर दस्तक दे सकते हैं।
मीन राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। रुके हुए काम किसी खास की सहायता से पूरे हो सकते हैं। युवा खुद का काम शुरु कर सकते हैं।
Be on the top of everything happening around the world.
Try Punjab Kesari E-Paper Premium Service.
फीडबैक दें
Thoughts
Jokes