Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Feb, 2023 12:37 PM

तुर्की और सीरीया में आए भयंकर भूकंप में जहां अब तक 15 हज़ार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं इस बीच दोनों देशों में पसरे मौत के मातम में कई हैरान और भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है।
इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की और सीरीया में आए भयंकर भूकंप में जहां अब तक 15 हज़ार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं इस बीच दोनों देशों में पसरे मौत के मातम में कई हैरान और भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स के तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें यह शख्स एक कमरे में बंद करीब 25 लाशों के साथ घिरा हुआ है और अपनों के गले लगा कर रो रहा है। वो कभी एक शव के पास जाता तो कभी दूसरे के पास. और रोते बिलखते हुए वो मरे हुए शख्स का नाम पुकार कर उससे लिपट जाता है यह तस्वीरें दिल चीर देने वाली है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाशों के बीच घिरे इस शख्स का नाम अहमद इदरीस है और वह सीरिया के सराकिब शहर का है। भूकंप में अहमद के परिवार के 25 लोगों की मौत हो गई है। इदरीस का कहना है कि सीरिया में चल रहे युद्ध के चलते सराकिब पहुंचे थे ताकि बच्चों और अपने लिए सुरक्षित शेल्टर खोज सकें, लेकिन देखिए हमारे साथ कितना अन्याय हुआ।
इदरीस ने कहा कि मैंने अपनी बेटी खो दी, उसके दो बेटे भी, मेरी बेटी के पति का परिवार भी मारा गया औऱ तो और मेरे बड़े परिवार के ज्यादातर सदस्य अब नहीं रहे।
बता दें कि तुर्की और सीरिया में बिते सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें अब तक करीब 15 हज़ार से भी ज्यादा लोग मारे गए है। तुर्की में अब तक 12,391 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीरिया में 2,992 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।