नम हो जाएंगी आंखे...परिवार के 25 शवों के बीच रोता बिलखता दिखा शख्स...कहा- सब तबाह हो गया

Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Feb, 2023 12:37 PM

syrian man lost 25 relatives earthquake turkey

तुर्की और सीरीया में आए भयंकर भूकंप में जहां अब तक 15 हज़ार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं इस बीच दोनों देशों में पसरे मौत के मातम में कई हैरान और भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है।

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्की और सीरीया में आए भयंकर भूकंप में जहां अब तक 15 हज़ार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं इस बीच दोनों देशों में पसरे मौत के मातम में कई हैरान और भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स के तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें यह शख्स एक कमरे में बंद करीब 25 लाशों के साथ घिरा हुआ है और अपनों के गले लगा कर रो रहा है।  वो कभी एक शव के पास जाता तो कभी दूसरे के पास. और रोते बिलखते हुए वो मरे हुए शख्स का नाम पुकार कर उससे लिपट जाता है यह तस्वीरें दिल चीर देने वाली है। 

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक,  लाशों के बीच घिरे इस शख्स का नाम अहमद इदरीस है और वह सीरिया के सराकिब शहर का है।  भूकंप में अहमद  के परिवार के 25 लोगों की मौत हो गई है।  इदरीस का कहना है कि सीरिया में चल रहे युद्ध के चलते सराकिब पहुंचे थे ताकि बच्चों और अपने लिए सुरक्षित शेल्टर खोज सकें, लेकिन देखिए हमारे साथ कितना अन्याय हुआ। 
 
 इदरीस ने कहा कि मैंने अपनी बेटी खो दी, उसके दो बेटे भी, मेरी बेटी के पति का परिवार भी मारा गया औऱ तो और मेरे बड़े परिवार के ज्यादातर सदस्य अब नहीं रहे।  

बता दें कि तुर्की और सीरिया में बिते सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें अब तक करीब 15 हज़ार से भी ज्यादा लोग मारे गए है।  तुर्की में अब तक 12,391 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीरिया में 2,992 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 
 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!