Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बनेंगे शुभ योग, ये है पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 06:34 AM

akshaya tritiya

Akshaya Tritiya 2025: भविष्यपुराण के अनुसार अक्षय तृतीया को युगादि तिथि माना गया है अर्थात इसी तिथि से सतयुग व त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था। भगवान विष्णु के तीन अवतारों नर-नारायण, हयग्रीव व परशुराम जी का अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था। अक्षय तृतीया के...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Akshaya Tritiya 2025: भविष्यपुराण के अनुसार अक्षय तृतीया को युगादि तिथि माना गया है अर्थात इसी तिथि से सतयुग व त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था। भगवान विष्णु के तीन अवतारों नर-नारायण, हयग्रीव व परशुराम जी का अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ कार्य, दान, उपवास व व्रत का अक्षय फल मिलता है अर्थात सम्पूर्ण फल मिलता है। विशेष रूप से इस दिन महालक्ष्मी व भगवान विष्णु पर तरबूज व खरबूजा चढ़ाने से पूरे वर्ष भर विजय और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सनातन धर्मानुसार वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज कहते हैं। पौराणिक शास्त्रानुसार अक्षय तृतीया विवाह और शुभकार्य के लिए स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है तथा सभी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे भी किए जा सकते हैं। 

PunjabKesari Akshaya Tritiya
Auspicious Yoga on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर शुभ योग
30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर बहुत से शुभ योग बनने वाले हैं। जिसमें सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस योग में लक्ष्मी पूजा करने से धन वृद्धि होती है। अक्षय तृतीया के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा, जो बहुत खास है। इसके अतिरिक्त जो अन्य शुभ योग बनने वाले हैं उनमें शोभन योग दोपहर 12: 02 तक रहेगा। रवि योग शाम को 04:18 से शुरू होकर सारी रात रहने वाला है।

PunjabKesari Akshaya Tritiya
Auspicious time for worship on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया 29 अप्रैल 2025 की शाम 5:31 पर शुरू होगी। जो 30 अप्रैल 2025 की दोपहर 02:12 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया की पूजा और खरीदारी करना सबसे शुभ रहने वाला है।

PunjabKesari Akshaya Tritiya
Auspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त
सोना खरीदने के लिए वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया का दिन विशेष तिथियों में से एक है। आप भी सोना खरीदने की इच्छा रखते हैं तो 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया की सुबह 5:41 मिनट से दोपहर 2:12 मिनट तक का समय बहुत शुभ है। अक्षय तृतीया की पूजा के लिए प्रात: 5:41 से दोपहर 12:18 तक का समय शुभ है। इस दौरान पूजा कर सकते हैं।

PunjabKesari Akshaya Tritiya

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!