Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Edited By Updated: 28 Sep, 2023 06:53 AM

anant chaturdashi

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 28 सितंबर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Anant Chaturdashi 2023: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 28 सितंबर यानी आज 2023 को अनंत चतुर्दशी का व्रत किया जाएगा। इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव के पर्व का विराम बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ होगा। इस त्योहार को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा की जाती है। इस पर्व को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन और भगवान विष्णु की पूजा का मुहूर्त।

PunjabKesari Anant Chaturdashi

Auspicious time for worship on Anant Chaturdashi अनंत चतुर्दशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 27 सितंबर 2023 को 10:18 पी.एम
चतुर्दशी तिथि का समापन- 28 सितंबर को शाम 06:49 पी.एम
पूजा का शुभ मुहूर्त- 06:12 ए.एम से शाम 06:49 पी.एम

PunjabKesari Anant Chaturdashi

Mantra to tie infinite thread अनंत सूत्र बांधने का मंत्र
अनन्त संसार महासमुद्रे मग्नान् समभ्युद्धर वासुदेव। अनन्तरूपे विनियोजितात्मा ह्यनन्तरूपाय नमो नमस्ते।।

Why is Anant Chaturdashi considered special अनंत चतुर्दशी को क्यों माना जाता है खास
भगवान विष्णु ने अनंत चतुर्दशी के दिन 14 लोकों की रक्षा के लिए 14 रूप धारण किए थे इसलिए इसे खास माना जाता है। इस दिन विष्णु जी के अनंत रूपों की पूजा करते हैं और 14 गाठों वाला सूत्र कलाई पर बांधते हैं।

PunjabKesari Anant Chaturdashi

Anant Chaturdashi puja method अनंत चतुर्दशी पूजा विधि
पहले सबसे सुबह उठकर स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहन लें। फिर व्रत का संकल्प लें और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें। उन्हें पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। उसके बाद कथा सुनें, आरती करें और सारे परिवार में प्रसाद बांटें। पूजा का समापन करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन करवाएं। अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!