Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Jul, 2023 07:06 AM

मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यापारिक गतिविधियों को स्थगित कर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यापारिक गतिविधियों को स्थगित कर पारिवारिक मुद्दों को निपटाने की कोशिश करें। संतान से आज कोई छोटा उपहार मिलने की उम्मीद है। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आलस्य के कारण आज कोई बड़ी व्यापारिक डील हाथ से निकल सकती है। विद्यार्थियों को अपने नकारात्मक व्यवहार को बदलने की जरूरत है। बच्चों की छोटी-मोटी गलतियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें।
उपाय- चांदी धारण करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के बावजूद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। आर्थिक निर्णयों में सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में छोटी गलती होने के कारण उच्च अधिकारी आप से नाराज रहेंगे। युवाओं को करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा। बिना बात किसी से बहसबाजी न करें।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अनावश्यक खरीदारी से बचे अन्यथा इसका असर आपकी बजट बजत पर पड़ेगा। आय के नए साधन मिलेंगे। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम प्रसंग दस्तक देगा। कार्यक्षेत्र में कुछ अप्रत्याशित बाधाएं आ सकती है।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। शिक्षा से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यकौशल से सहकर्मी प्रभावित होंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा।
उपाय- काला-सफेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कारोबार में आपके अच्छे स्वभाव के कारण कुछ लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। आपका स्पष्टवादी होने आज आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। आज दूसरों की अपेक्षा अपने निर्णयों को प्राथमिकता दें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विपरीत परिस्थिति में आशावादी रहने की कोशिश करें। किसी नए काम को शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार करें। घर के नवीनीकरण के बारे में विचार कर रहे है तो कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी जाती है।
उपाय- हनुमान जी को सिन्दूर और चोला अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें