Barsana Lathmar Holi: बरसाना में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाई जाएगी लठमार होली

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Feb, 2023 11:57 AM

barsana lathmar holi

ब्रज क्षेत्र के बरसाना में 28 फरवरी को लट्ठमार होली कड़ी सुरक्षा के बीच मनायी जाएगी। वहीं अगले दिन लट्ठमार होली

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (उप्र) (भाषा): ब्रज क्षेत्र के बरसाना में 28 फरवरी को लट्ठमार होली कड़ी सुरक्षा के बीच मनायी जाएगी। वहीं अगले दिन लट्ठमार होली नन्दगांव के नन्दभवन में होगी। जिला प्रशासन ने बरसाना में लट्ठमार होली का आयोजन सुचारूपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तकरीबन 2750 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें    

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे कस्बे को छह जोन व चौदह सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि इनमें आगरा सहित झांसी, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ व सहारनपुर क्षेत्र के 2750 के पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी भी सादे कपड़े में रहकर निगरानी करते रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु यहां आते हैं, इसलिए इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कस्बे के प्रवेश द्वारों पर 77 बैरियर लगाकर 39 स्थानों पर वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को बरसाना की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि गोवर्धन, छाता, कोसीकलां और राजस्थान के कामां से कोई भी भारी वाहन बरसाना की तरफ नहीं जा सकेगा। एसएसपी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 14 उपाधीक्षक, 60 थाना प्रभारी निरीक्षक, 300 उप निरीक्षक, 1200 आरक्षी व मुख्य आरक्षी, 40 महिला उप निरीक्षक, 130 महिला कांस्टेबल, 4 यातायात निरीक्षक, 50 यातायात उप निरीक्षक, 200 यातायात आरक्षी, 5 पीएसी की कम्पनी, 2 पीएसी फ्लड प्लाटून, बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल, श्वान दस्ता आदि भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि एक मार्च को फाल्गुन शुक्ल दशमी पर नन्दगांव, रंगभरनी एकादशी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रांगण में एवं ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रंगभरी होली के अवसर पर भी पुलिस का भारी सुरक्षा प्रबंध रहेगा।

PunjabKesari kundli

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!