अशुभ माना जाने वाला काला रंग जीवन में लाता है Good Luck

Edited By Updated: 16 Jun, 2025 06:04 AM

black color positive or negative

Is black color positive or negative: कुछ घर ऐसे होते हैं, जो वास्तु के अनुसार तो बने ही होते हैं। वहां रहने वाले पारिवारिक सदस्यों के ग्रह भी अनुकूल होते हैं। फिर भी  घर-परिवार के सदस्य बेचैन, अशांत, कष्टपूर्ण और दुःखमय जीवन व्यतित कर रहे होते हैं।...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Is black color positive or negative: कुछ घर ऐसे होते हैं, जो वास्तु के अनुसार तो बने ही होते हैं। वहां रहने वाले पारिवारिक सदस्यों के ग्रह भी अनुकूल होते हैं। फिर भी  घर-परिवार के सदस्य बेचैन, अशांत, कष्टपूर्ण और दुःखमय जीवन व्यतित कर रहे होते हैं। शायद इसका कारण इंटरनल डेकोरेशन भी हो सकती है। घर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने में विभिन्न रंगों का प्रयोग किया जाता है। रंग दैनिक जीवन पर अपने-अपने सिद्धांतों के अनुरूप प्रभाव डालते हैं। शुभ रंग भाग्योदय कारक होते हैं और अशुभ रंग भाग्य में कमी करते हैं। रंग आंखों के राही हमारे मन में प्रवेश करते हैं एवं हमारे स्वास्थ्य, चिंतन, आचार-विचार आदि पर इनका गहरा प्रभाव पड़ता है। जहां तक संभव हो घर में इंटरनल डेकोरेशन करते समय हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करें। वास्तु शास्त्र के अंतर्गत कुछ विशेष बातों पर अवश्य गौर करना चाहिए। जिससे बिना किसी खर्च के घर-परिवार में सुख-शान्‍ति बनी रहती है।

PunjabKesari black

हिंदू धर्म में किसी भी धार्मिक कार्यों, पूजा-पाठ, शादी-विवाह, अनुष्ठान आदि में काले रंग का प्रयोग वर्जित माना गया है। काला रंग  शोक का प्रतीक है। हैरान करने वाली बात यह है की नजर उतारने के लिए काला टिका, काला धागा, काला कपड़ा आदि काले रंग से संबंधित वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है।

PunjabKesari black

काला धागा बांधने अथवा काला-टीका लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं। काला रंग उष्मा का अवशोषक होता है। मान्यता है कि काला धागा बुरी नजर को या बुरा ऊर्जाओं को अवशोषित कर लेता है व उनका प्रभाव हम पर नहीं पड़ने देता है।

PunjabKesari black

ज्योतिष विद्वान काले रंग का संबंध न्याय के देवता शनि देव से भी मानते हैं। कभी गौर करें बहुत से राजनिति से संबंध रखने वाले काले रंग की बेल्ट वाली घड़ियां धारण करके रखते हैं। काला रंग हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर सकारात्मकता को बनाए रख सकता है।

PunjabKesari black

काले रंग का प्रयोग न करें क्योंकि इस रंग पर राहू का प्रभाव अत्यधिक होता है। जो हमारे जीवन में समस्याएं उत्पन्न करता है। बच्चों के शयनकक्ष में डार्क ब्राउन, ग्रे या काले रंग का प्रयोग न करें। किचन में काले रंग के काउंटर-टॉप का इस्तेमाल न करें। काले रंग का पत्थर लगा हो तो उसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए गैस स्टोव के नीचे किसी अन्य रंग का मार्बल लगवां लें या टाइल रख दें। 

काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। अक्सर घरों के बाहर काले रंग का मटका या नजर बंध लगाया जाता है ताकि घर को बुरी नजर से बचाया जा सके। काला धागा घर के दरवाजे पर बांधा जाता है या फिर काला टिका लगाया जाता है ताकि घर को बुरी शक्तियों के प्रभाव से बचाया जा सके। तार्किक लोग इन चीजों को प्राचीनकाल से चला आ रहा अंधविश्वास मानते हैं लेकिन मानने वाले इसे बुरी बलाओं को भगा कर सुखी जीवन जीने का सार मानते हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!