Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Mar, 2023 09:35 AM
आज बात करेंगे बुध के गोचर के बारे में। बुध 16 मार्च को गोचर करेंगे और 31 मार्च तक गोचर में ही रहेंगे। बुध मीन राशि से गोचर करना शुरू करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Budh Transit 2023: आज बात करेंगे बुध के गोचर के बारे में। बुध 16 मार्च को गोचर करेंगे और 31 मार्च तक गोचर में ही रहेंगे। बुध मीन राशि से गोचर करना शुरू करेंगे। मीन राशि में बुध नीच का फल देते हैं लेकिन इसके बावजूद ये गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छा रहेगा। बुध बुद्धि और व्यापार के कारक ग्रह हैं। बुध का असर सबसे ज्यादा इन 6 राशियों पर पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कौन सी 6 राशियां हैं, जिन पर इस गोचर का असर पड़ेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Taurus वृषभ राशि: वृषभ राशि के लिए बुध दूसरे भाव और पंचम भाव के मालिक बनते हैं। आपको इसके अच्छे फल मिलेंगे। बुध आपकी कुंडली में ग्यारहवें भाव से गोचर करेंगे। यदि आपकी कुंडली में दशा, अंतर्दशा या महादशा बुध की चल रही है तो आने वाले 15 दिनों में आपको दूसरे और पांचवें भाव के शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। दूसरे भाव से धन, कुटुंब, खानपान देखा जाता है। 15 दिनों के दौरान आपको कहीं न कहीं से धन लाभ हो सकता है। बुध आपके पंचम भाव के भी स्वामी बनते हैं तो इससे जुड़े शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। पंचम भाव से संतान और प्रॉफिट देखा जाता है। गर्भवती महिलाओं को शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
Gemini मिथुन राशि: मिथुन राशि के स्वामी ही बुध होते हैं और अपने से दसवें भाव में गोचर करते हैं। बुध का गोचर अच्छा रहेगा। बुध मिथुन राशि के चौथे भाव के भी स्वामी हैं। चौथा भाव सुख स्थान होता है। सुख स्थान का स्वामी जाकर बैठ गया दसवें स्थान में और अपनी ही राशि को देख रहा है। चौथे भाव से मां, गाड़ी, बंगला सब देखा जाता है। मां की सेहत को लेकर अगर कोई चिंता चल रही है तो उसमें भी आपको राहत देखने को मिलेगी। लग्न के मालिक शुभ गोचर में हैं इसलिए आपको अपनी हेल्थ, मान-सम्मान में भी फायदा होगा।
Leo सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए बुध अष्टम भाव में गोचर करेंगे। बुध एक ऐसे ग्रह हैं जो अष्टम में अच्छा फल देते हैं। बुध सिंह राशि के जातकों के लिए ग्यारहवें और दूसरे भाव के स्वामी बनते हैं। ग्याहरवां भाव आय का भाव है। जब अष्टम से बुध गोचर करते हैं तो दूसरे भाव को देखते हैं सातवीं दृष्टि से। निश्चित तौर पर धन के मामले में फायदा मिल सकता है। यदि कहीं पर पैसा फंसा हुआ है तो वो भी वापिस मिलने के सम्भावना है। परिवार या रिश्तेदारों के साथ कोई विवाद चल रहा है तो उसमें भी राहत देखने को मिलेगी। मुंह से संबंधित कोई बीमारी चल रही है तो उसमें भी राहत देखने को मिलेगी।
Libra तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अच्छा रहने वाला है। बुध यहां छठे भाव में गोचर करेंगे। बुध भाग्य स्थान के स्वामी हैं। यदि आप थोड़ा सा भी अच्छा कर्म करते हैं तो इसके आपको शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। नौंवा स्थान अध्यात्म का, धार्मिक यात्रा का भाव है। धार्मिक यात्रा पर भी जाने का मौका मिलेगा। बुध आपकी कुंडली में बारहवें भाव के स्वामी बनते हैं। बुध यहां पर आपको अच्छे फल देंगे।
Sagittarius धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए बुध दो केंद्रों के स्वामी हो जाते हैं। बुध यहां पर चौथे भाव से गोचर करेंगे। ये गोचर अच्छा रहेगा। बुध आपकी कुंडली में सप्तम और दशम भाव के भी स्वामी बनते हैं। दशम कर्म स्थान होता है। सप्तम से आपका पार्टनर देखा जाता है। यदि पार्टनर के साथ अंडरस्टैंडिंग में कोई कमी आ रही है तो बुध उसमें भी मदद करेंगे।
Aquarius कुम्भ राशि: बुध दूसरे भाव में गोचर करेंगे। बुध जब दूसरे भाव में गोचर करेंगे तो शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। बुध यहां पर पंचम और छठे भाव के स्वामी बनते हैं। यदि कोई संतान की चाह रखता है तो उसकी भी ख्वाइश पूरी हो जाएगी। गाड़ी थोड़ा संभल कर चलाने की जरुरत है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
