Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल जानें कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, नोट करें सही Date

Edited By Updated: 27 Mar, 2024 08:40 AM

chaitra navratri

पंचांग के अनुसार 26 मार्च से चैत्र माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। हर साल में चार बार नवरात्री का पावन पर्व मनाया जाता

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chaitra Navratri 2024: पंचांग के अनुसार 26 मार्च से चैत्र माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। हर साल में चार बार नवरात्री का पावन पर्व मनाया जाता है। इनमे से चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। मां दुर्गा के भक्त बहुत ही बेसब्री से इन दिनों का इन्तजार करते हैं क्योंकि इस दौरान मां अपने भक्तों की पुकार हमेशा सुनती हैं और जल्द ही मनोकामना पूर्ण करती हैं। बता दें कि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है और नवमी तिथि पर इसका समापन होता है। इसी के साथ एक और बात बता दें कि इस दिन से ही हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत होती है। तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत। 

PunjabKesari Chaitra Navratri

Chaitra Navratri will start from this day इस दिन से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआ
पंचांग के अनुसार 8 अप्रैल को रात रात 11 बजकर 50 मिनट से चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत होगी और अगले दिन 9 अप्रैल को रात 08 बजकर 30 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि के मुताबिक 9 अप्रैल से नवरात्रि के व्रत रखे जाएंगे। और इसका समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा। 

PunjabKesari Chaitra Navratri

Auspicious time for Ghatasthapana घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त- 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 1 मिनट से लेकर 10 बजकर 15 मिनट तक। 
घटस्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त- 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक कुल 50 मिनट का है।
नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना करने का विधान है। इसके नौ दिनों बाद कलश पूजन किया जाता है।  
इसके अलावा आपको बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का शुभ संयोग भी बन रहा है। कोई भी शुभ कार्य शुरू करने के लिए ये दिन बेहद ही खास माना जा रहा है। 

 Chaitra Navratri Significance चैत्र नवरात्रि का महत्व
नवरात्रि यानी 9 रात। इन रातों में मां दुर्गा की पूजा करने का विधान है। इस दौरान मां के भक्त ध्यान और पूजा-पाठ एक साथ मां को खुश करने का प्रयास करते हैं। चैत्र माह में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस दौरान की गई पूजा-पाठ कभी भी विफल नहीं जाती है। 

PunjabKesari Chaitra Navratri
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!