Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर के चढ़ावे की गिनती सोफों पर बैठकर करने पर हंगामा
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Feb, 2023 09:49 AM

शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब मुख्य पुजारी एवं गॉड आर्मी संस्था के मुख्य संस्थापक राजन कालिया मन्दिर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (हिमांशु): शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब मुख्य पुजारी एवं गॉड आर्मी संस्था के मुख्य संस्थापक राजन कालिया मन्दिर चढ़ावे के गणना कक्ष में पड़े सोफों को देख तैश में आ गए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उक्त स्थल पर रखे सोफों को काऊंटिंग रूम से बाहर कर खुद गणना कक्ष में जमीन पर बैठ गए और चढ़ावे की गिनती करने को लेकर कहा, लेकिन मौके पर तैनात होमगार्ड कर्मी ने मामले को देखते हुए मन्दिर अधिकारी को इस बारे सूचित किया। इस माहौल में पहली बार चढ़ावे की गिनती नहीं हो पाई। मंदिर अधिकारी ऊना के बैठक में होने के चलते उनके द्वारा पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई जहां मौके पर जांच अधिकारी सुशील धीमान पहुंचे और सभी के बयान कलमबद्ध किए।
