Hair Astrology: बेशुमार पैसा और लग्जरी लाइफ भी देते हैं बाल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jun, 2023 10:04 AM

hair astrology

बाल जहां महिलाओं की सुंदरता का प्रतीक हैं, वहीं ज्योतिषिय गणनाओं के हिसाब से स्त्री जाती के सिर के बाल शुक्र और शनि दो अत्यन्त महत्वपूर्ण ग्रहों से संबंध रखते हैं। सिर के बाल किस प्रकार के होते हैं ?

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astrology Based Hair care: बाल जहां महिलाओं की सुंदरता का प्रतीक हैं, वहीं ज्योतिषिय गणनाओं के हिसाब से स्त्री जाती के सिर के बाल शुक्र और शनि दो अत्यन्त महत्वपूर्ण ग्रहों से संबंध रखते हैं। सिर के बाल किस प्रकार के होते हैं ? आप उनका रख-रखाव कैसा करते हैं ? ये भी ग्रहों से ही जुड़ा होता है और ग्रहों का असर आपके जीवन पर डालता है। जैसे की लंबे काले घने वाल शुक्र और शनि दोनों की प्रबलता का प्रतीक होते हैं। उलझे-टूटे अवस्थित बाल शुक्र को कमजोर व शनि का असर क्षीण कर देते हैं। बाल झड़ना व उतरना एक वन तरुल प्रक्रिया है परंतु जब ये बाल उतरते हैं तो वे हमारे शरीर के असर को अपने साथ ले जाते हैं।

PunjabKesari Hair Astrology

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Hair Astrology

Which Graha is responsible for hair: वैज्ञानिक रुप से भी ये मान्यता है की बालों में हमारा डी एन ए होता है। जब भी हमारे बाल झड़ते या गिरते हैं तो इन दोनों ग्रहों का असर कमजोर होता है। आजकल तो बालों से जुड़े कई तरह के निषेध कार्यों का प्रचलन हो चुका है। जिससे की हमारे जीवन में कईं समस्याएं आ रहीं हैं, जिसका हमे ज्ञान ही नहीं है। शुक्र जहां हमे पैसा और लग्जरी लाइफ देता है। शनि प्रॉपर्टी, तरक्की, उच्च पद और दृढ़ता प्रदान करता है। जब हम इन्हीं दो ग्रहों को मजबूत कर लेते हैं तो हमारे जीवन में इन चीज़ों से जुड़ी समस्याएं आ जाती हैं। बाल बनाने से लेकर उनके रख-रखाव तक कौन सी ऐसी गलतियां हैं जो आप करते हैं।

PunjabKesari Hair Astrology
Effects of Long Hair on You: आजकल बालों को बेचने का प्रचलन महिलाओं में सबसे ज्यादा है। बालों को बेचना यानी अपने खुद के सुख और धन संपदा को किसी और को सौंप देना। बालों में न केवल आपके ग्रहों का असर शामिल है बल्कि औरा का एक भाग होता है। इसे यही कईं इधर-उधर न फेंके। इससे न केवल ग्रहों और अपनी ओरा को कमजोर कर देते हैं, ऐसे में नकारात्मकता का असर आप पर जल्दी होने लगता है।

बालों को कंघी करने के बाद हमेशा कागज या कपड़े में लपेट कर फेंकना चाहिए अन्यथा अशुभ परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

PunjabKesari Hair Astrology
नीलम
8847472411

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!