Inspirational Story: इस कहानी से जानें मदद से कैसे मिलता है असली शांति और संतुलन

Edited By Sarita Thapa,Updated: 14 May, 2025 02:14 PM

inspirational story

Inspirational Story: वर्जीनिया में जंगलों की पैमाइश चल रही थी। पैमाइश कर रही टीम को किसी महिला के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। रोना सुन लोग उधर भागे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: वर्जीनिया में जंगलों की पैमाइश चल रही थी। पैमाइश कर रही टीम को किसी महिला के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। रोना सुन लोग उधर भागे। उन्होंने देखा कि एक महिला को कुछ लोग पकड़े हुए हैं और वह उनसे अपने को छुड़ाने की भरसक कोशिश कर रही है और साथ में ‘छोड़ो! बचाओ!’ चिल्ला भी रही है।

PunjabKesari Inspirational Story

जो लोग उसे पकड़े हुए थे उन्हें डर था कि यदि उन्होंने महिला को छोड़ दिया तो नदी में गिरे अपने बच्चे के साथ यह भी डूब जाएगी। नदी में गिरा बच्चा अभी मरा नहीं था। 

वह बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था, लेकिन तैरना न जानने के कारण निकल नहीं पा रहा था। टीम में कई नवयुवक थे, लेकिन तैरना उन्हें भी नहीं आता था। उन्हें यह डर सता रहा था कि कहीं बच्चे को बचाने के दौरान, वह भी न डूब जाएं। तभी अचानक एक युवक ने अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद गया। वह पानी को चीरते हुए डूबते बच्चे के पास पहुंचा। काफी कोशिश के बाद वह बच्चे को बचाकर ले आया। 

PunjabKesari Inspirational Story

यह देख सभी उसके साहस की तारीफ करने लगे। लोगों ने कहा कि आज पहली बार उन्होंने इस युवक की बहादुरी देखी थी। अपनी तारीफ सुनकर उस युवक ने कहा, “इसमें मेरी तारीफ करने वाली कोई बात नहीं है।”

एक आदमी को दूसरे आदमी के संकट में काम आना चाहिए, क्योंकि यही इंसानी धर्म है। इस युवक का नाम था वॉशिंगटन। आगे चलकर वही अमरीका का प्रथम राष्ट्रपति बना।

PunjabKesari Inspirational Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!