January 2024 Pisces Horoscope: मीन राशि के लिए जनवरी महीने का राशिफल

Edited By Updated: 07 Jan, 2024 07:56 AM

आज बात करेंगे कि मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना ? राहु लग्न में हैं। गुरु का गोचर दूसरे भाव में हो रहा है। ये

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

January 2024 Pisces Horoscope: आज बात करेंगे कि मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना ? राहु लग्न में हैं। गुरु का गोचर दूसरे भाव में हो रहा है। ये गोचर शुभ होता है। ये आपकी कुंडली में राशि स्वामी भी हैं और धन भाव के ऊपर से गोचर कर रहे हैं। 30 अप्रैल तक गुरु का ये गोचर आपके लिए बेहद ही शुभ रहेगा। चन्द्रमा छठे भाव में हैं और केतु शुभ गोचर में हैं। बुध का गोचर आपके लिए शुभ नहीं है। मंगल दसवें भाव में शुभ गोचर में नहीं होते। शनि बारहवें चल रहे हैं इसका मतलब शनि की साढ़ेसाती आपके ऊपर चल रही है। शनि जलतत्व की राशि का ज्यादा नुकसान नहीं करते।

7 जनवरी को बुध गोचर करेंगे। 14 जनवरी को सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। शुक्र 18 जनवरी को शुभ गोचर में आ जाएंगे। शुक्र का गोचर छे और दसवें भाव में शुभ नहीं होता।

How will be the month of January in terms of karma and income कर्म और आय के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
काम और व्यापार के ऊपर दसवें भाव की दृष्टि है। ये गुरु का अपना भाव है। ये गुरु के स्वामी हैं। गुरु खुद इस भाव को प्रोटेक्शन दे रहे हैं। ऑफिस में आपके काम की तारीफ की जाएगी। हर काम को भरपूर एनर्जी के साथ काम करेंगे। आपको आपके काम का क्रेडिट मिलेगा। आय भाव में सूर्य का शुभ गोचर शुरू हो जाएगा। धन भाव पर पहले ही गुरु बैठे हुए हैं। निश्चित तौर पर आपकी आय भी बढ़ेगी। खर्चे भी बढ़ने की सम्भावना है।

How will be the month of January in terms of relationships रिलेशनशिप के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
सप्तम स्थान से केतु का गोचर हो रहा है। यहां से राहु चंद्रमा को देख रहे हैं। चन्द्रमा शनि के प्रभाव में भी होता है। मंगल की भी दृष्टि यहां पर जा रही है। ऐसा होने की वजह से गुस्सा ज्यादा आता है। यदि आप ऐसा करेंगे तो पार्टनर के साथ झगड़ा होने की सम्भावना है। 14 जनवरी के बाद सूर्य और राहु पंचम को देखेंगे जो पहले से रिलेशन में हैं उनको थोड़ा ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है।

How will be the month of January in terms of health सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
हेल्थ के कारक सूर्य हैं तो सेहत से जुड़ी  कोई समस्या नहीं आएगी। सूर्य शुभ गोचर में हैं। छठे के ऊपर गुरु की दृष्टि भी है। हेल्थ को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। खान-पान का ध्यान रखें।

How will be the month of January in terms of studies स्टडी के लिहाज से कैसा रहेगा जनवरी का महीना
छात्रों के लिए समय बढ़िया है। बुध चौथे भाव को देखेंगे।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!