Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Nov, 2023 09:06 AM

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की अगुवाई में पंजाब के दो दर्जन विधायक सोमवार को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे। इस जत्थे में विधायकों के साथ उनके
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की अगुवाई में पंजाब के दो दर्जन विधायक सोमवार को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे। इस जत्थे में विधायकों के साथ उनके पारिवारिक सदस्यों को भी भारत-पाकिस्तान के बीच बने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति हासिल हुई है।
सूत्रों के मुताबिक जत्थे के रूप में जाने वाले विधायकों में न सिर्फ आम आदमी पार्टी के विधायक बल्कि कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाले विधायक भी शामिल हैं। विधायकों के साथ-साथ पंजाब विधानसभा में तैनात स्टाफ के सदस्य भी साथ ही जाएंगे।