Edited By Prachi Sharma,Updated: 21 Jan, 2026 11:33 AM

Kedarnath Yatra 2026 : आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाओं में बदलाव किया जा रहा है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण अब नए सिरे से एविएशन कंपनियों का चयन करेगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kedarnath Yatra 2026 : आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाओं में बदलाव किया जा रहा है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण अब नए सिरे से एविएशन कंपनियों का चयन करेगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीते तीन वर्षों से हेली सेवा चला रही कंपनियों के साथ किया गया अनुबंध अब समाप्त हो चुका है।
दरअसल, हर वर्ष टेंडर प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए यूकाडा ने पहले तीन साल की अवधि के लिए कंपनियों से करार किया था, जो वर्ष 2025 में पूरा हो गया। पिछले सीजन में गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलीपैड से कई एविएशन कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं उपलब्ध कराई गई थीं। अब आगामी चारधाम यात्रा अप्रैल-मई से शुरू होने से पहले नई व्यवस्था को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज कर दी गई है।
यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान के अनुसार, केदारनाथ हेली सेवा के लिए शीघ्र ही टेंडर जारी किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा सीजन शुरू होने से पहले हेली सेवाओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी कर ली जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा मिल सके।