Edited By Sarita Thapa,Updated: 28 Jun, 2025 02:40 PM

Mangal Gochar: ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित समय के बाद हर ग्रह अपना राशि परिर्वतन करता है। जिसका असर मानव जीवन और कई राशियों पर देखने को मिलता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mangal Gochar: ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित समय के बाद हर ग्रह अपना राशि परिर्वतन करता है। जिसका असर मानव जीवन और कई राशियों पर देखने को मिलता है। मंगल को ज्योतिष में ऊर्जा, साहस, पराक्रम और क्रोध का कारक माना जाता है। 30 जून को मंगल ग्रह अपनी चाल बदलते हुए एक खास नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल नक्षत्र परिवर्तन जीवन के कई क्षेत्रों जैसे- करियर, स्वास्थ्य, संबंध और धन पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। इसके साथ ही कई राशियों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि मंगल के इस गोचर से किन-किन राशियों पर क्या असर पड़ेगा।
मेष राशि
मंगल का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। नए काम शुरू करने के लिए किसी दोस्त से धन लाभ होने की संभावना है। परिवार के साथ समय बिताने से रिश्तों में सुधार होगा। जो लोग लंबे समय से काम की तलाश में थे, उन्हें कोई अच्छी जॉब मिल सकती है। सेहत में पहले से ज्यादा सुधार होगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर खास रहने वाला है। नौकरी या व्यवसाय में नए अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। परिवार के साथ डिनर के लिए जा सकते हैं। कानूनी मामले को हल करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
कुंभ राशि
मंगल का गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है। सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी। किसी मित्र की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। परिवार के साथ समझदारी से काम लेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। संतान के भविष्य को लेकर कोई अहम फैसला लेंगे।