Market Astrology: आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Mar, 2023 08:23 AM

market astrology

आलोच्य सप्ताह (15 मार्च से 21 मार्च तक) के प्रारंभिक हिस्से में दो ग्रह सूर्य तथा बुध अपना राशि परिवर्तन करते हैं। दोनों ही कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि पर प्रवेश करते हैं। इनके अतिरिक्त शनि, बुध, सूर्य नक्षत्र पर अपनी स्थिति भी बदलते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (15 मार्च से 21 मार्च तक) के प्रारंभिक हिस्से में दो ग्रह सूर्य तथा बुध अपना राशि परिवर्तन करते हैं। दोनों ही कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि पर प्रवेश करते हैं। इनके अतिरिक्त शनि, बुध, सूर्य नक्षत्र पर अपनी स्थिति भी बदलते हैं। सूर्य तथा बुध के राशि परिवर्तन के कारण टूटते बनते ग्रह योग तथा मार्कीट से संबद्ध अन्य पहलुओं को देखने से मालूम देता है कि बेशक मार्कीट में उठापटक तो होती रहेगी तो भी एक रुख के बने रहने की आशा होगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

नोट करें कि 16 मार्च शाम सवा पांच बजे के बाद बाजार ने जो रुख भी पकड़ लिया वही रुख आगे चलता जाएगा। इस सप्ताह में 15, 16, 17, 20, 21 मार्च उठापटक रहेगी, वैसे 15 तथा 16 मार्च शाम सवा पांच बजे के बाद एक तरफे झटके आने की आशा होगी।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी,  खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे-जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 15 मार्च को तेजी बनने पर तेजी 16 मार्च शाम पांच बजे तक रहेगी। 16 मार्च शाम सवा पांच बजे के बाद बना रुख सप्ताहांत तक बना रहेगा। बीच में 20-21 मार्च को दोनों दिन रेट स्टेबल से रहेंगे। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में कभी तेजी, कभी मंदी के रिएक्शनों का प्रभाव बना रहेगा।

शेयर मार्कीट में 15 मार्च रेट जम्प कर सकते हैं, ख्याल है कि 16 शाम तक रेट स्टेबल रहेंगे। 17 मार्च खुलते बाजार एक तरफ झटका आ सकता है, ख्याल है कि फिर वही ट्रैंड आगे बना रहेगा, अलबता 20, 21 मार्च दोनों दिन मजबूती का रिएशन आ सकता है। गुड़, खाण्ड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 15 मार्च तेजी के झटका की आशा, 17, 20, 21 मार्च घटा बढ़ी।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में  15 तथा 17 मार्च एक तरफे झटके आ सकते हैं। हाजिर मार्कीट में बेशक ग्राहकी तो नजर आएगी तो भी लवाल खरीदारी के काम से बचना पसंद करेगा क्योंकि बाजार में उठापटक के कारण शायद तेजी टिक न सकेगी।

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

India

Australia

74/1

12.1

Australia are 74 for 1 with 37.5 overs left

RR 6.12
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!