Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 May, 2023 09:19 AM
मेष: सितारा शाम तक एहतियात वाला, इसलिए आपका कोई भी यत्न सिरे नहीं चढ़ सकेगा, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा शाम तक एहतियात वाला, इसलिए आपका कोई भी यत्न सिरे नहीं चढ़ सकेगा, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलगी।
आज का पंचांग- 31 मई , 2023
वृष: सितारा शाम तक बेहतर तथा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में हर फ्रंट पर मुश्किलें-परेशानियां बढ़ेंगी।
आज का राशिफल 31 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मिथुन: सितारा शाम तक हर मोर्चे पर कामयाबी देगा तथा मुश्किलों को राह से हटाने वाला होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी
कर्क : यत्न करने पर शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता का अच्छा नतीजा मिलेगा, मगर बाद में समय पहले से बेहतर बन सकता है।
Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा
सिंह : शाम तक समय कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, कामकाज के साथ जुड़े आपके यत्न फ्रूटफुल रहेंगे, मगर बाद में मन हिम्मती-उत्साही बनेगा।
लव राशिफल 31 मई - जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
कन्या: व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ मिलेगा, कामकाजी टूर प्लान करना भी सही रहेगा, मगर शीत वस्तुएं मर्यादा में यूज करें।
Tarot Card Rashifal (31st may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा शाम तक नुक्सान-परेशानी देने तथा किसी न किसी झमेले को जागृत रखने वाला,मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: सितारा शाम तक व्यापारिक कामों में लाभ देने तथा कामयाबी देने वाला मगर बाद में पेचीदगियों के जागने का डर बढ़ेगा।
वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पुल से गिरी, 10 की मौत, 57 घायल
धनु: सितारा शाम तक जनरल तौर पर कामयाबी देने तथा इज्जत-मान देने वाला मगर बाद में कारोबारी प्लानिंग के लिए समय अच्छा।
Jai Shree Ram Chants in IPL 2023 Final: ‘आदिपुरुष’ से आई.पी.एल. फिनाले में गूंजे ‘जय श्री राम’ के नारे
मकर: जनरल सितारा सुदृढ़, तेज प्रभाव बना रहेगा, इरादों में मजबूती, अफसरों के रुख में साॅफ्टनैस बनी रहेगी।
Indian chief priest sentenced to jail in Singapore: सिंगापुर में मंदिर के आभूषण गिरवी रखने वाले भारतीय पुजारी को 6 वर्ष की कैद
कुम्भ: सितारा शाम तक सेहत को अपसैट रखने तथा किसी न किसी मुश्किल में फंसाने वाला मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।
Haridwar on Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर हरिद्वार में 20 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मीन: सितारा शाम तक कारोबारी कामों की दशा बेहतर रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति मगर बाद में समय सेहत के लिए कमजोर बनेगा।