Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन में आएगी खुशियों की बहार

Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Jun, 2025 06:56 AM

rashifal in hindi

मेष : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: मित्र, कामकाजी साथी सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे और आपके हर सुझाव या प्रस्ताव को सपोर्ट करेंगे, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

मिथुन: सितारा धन लाभ देने, कारोबारी कामों को संवारने तथा कारोबारी टूरिंग का बेहतर नतीजा देने वाला मगर कोई भी सरकारी काम तैयारी के बगैर हाथ में न लें।

Tarot Card Rashifal (1st June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 1 जून - वफादारी की वो रस्में निभाएंगे, हम तुम कसमे

आज का राशिफल 1 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आपकी कोशिशें तथा भागदौड़ अच्छा रंग दिखाएगी, तबीयत में चंचलता बढ़ेगी।

सिंह: सितारा खर्चों को बढ़ाने वाला मगर अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, मन भी बेकार कामों की तरफ भटक सकता है।

कन्या : ड्रिंक, आइसक्रीम, केमिकल, ल्यूब्रिकेंट्स पेट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट सपोर्टिव रुख के कारण आपको किसी बाधा मुश्किल को राह से हटाने में मदद मिल सकती है।

वृश्चिक : सुदृढ़ सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, इज्जत-मान की प्राप्ति।

धनु :  सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए आलतू-फालतू चीजों के खान-पान से बचना चाहिए, नुकसान का भी डर।

मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल रहेगा।

कुम्भ : वैर-विरोध के कारण आपको विपरीत हालात तथा कठिनाइयों के साथ निपटना पड़ सकता है, नुकसान का भी डर।

मीन: आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, धार्मिक कामों में ध्यान।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!