Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा खास

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Jun, 2025 07:37 AM

rashifal in hindi

मेष : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, मन भी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, मन भी अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा ठीक, मगर कोई भी कोशिश अनमने मन से न करें, घरेलू फ्रंट पर भी परेशानी रहेगी।

मिथुन: विरोधियों को न तो कमजोर समझें और न ही उनकी अनदेखी करें, मगर आम हालात में भी टैंशन परेशानी रहेगी।

कर्क : चूंंकि मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत बात न हो जाए।

सिंह: चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए न तो कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लें और न ही अदालत में जाएं।

कन्या : हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग आपको नुकसान पहुंचाने के लिए पूरी तरह कमर कसते हुए दिखाई देंगे। 

आज का राशिफल 9 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (9th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 9 जून - चाहे जिसे दूर से दुनिया, वो मेरे करीब है

तुला: चूंकि सितारा अर्थ दशा कमजोर रखेगा, इसलिए न तो कारोबारी टूर करें और न ही उधारी के चक्र में फंसें।

वृश्चिक : अर्थ तथा करोबारी दशा अच्छी, मगर मनोबल में कमजोरी के कारण आप किसी मामले पर फैसला न ले सकेंगे।

धनु :  सितारा उलझनों-झमेलों वाला, इसलिए अपने आपको पंगो से बचाकर रखें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मकर: मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल, टिम्बर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुम्भ : चूंकि कोई बना-बनाया सरकारी प्रोग्राम उलझ-बिगड़ सकता है, इसलिए अनमने मन से कोई भी कोशिश न करें।

मीन: धार्मिक प्रोग्रामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी कम लगेगा, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!