Daily horoscope : आज इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की खास कृपा

Edited By Sarita Thapa,Updated: 14 Jun, 2025 01:44 PM

rashifal in hindi

मेष : सरकारी गैर-सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर तथा बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सरकारी गैर-सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर तथा बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे। 

आज का राशिफल 14 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (14th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 14 जून- ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिकों में सबसे मेरी आशिकी पसंद आये

 वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा  वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान-यश की प्राप्ति। 

मिथुन: अर्थ दशा सुखद, शुभ कामों में ध्यान, मगर सेहत के मामले में सावधानी बरतनी जरूरी, नुकसान-परेशानी का भी डर।

कर्क: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल-सहयोग बना रहेगा।  

सिंह: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हरदम कोशिश मेें लगे रहेंगे, इसलिए उनके प्रति लापरवाह रहना किसी समय महंगा पड़ सकता है।  

कन्या : स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, स्कीमें-प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे।  

तुला: अदालती कामों को हाथ में लेने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे।

वृश्चिक : किसी बड़े व्यक्ति से मदद लेने के लिए यदि आप उससे मुलाकात करेंगे तो वह आपकी बात को धीरज के साथ सुनेगा। 

धनु :  लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा। 

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।

कुम्भ :  सितारा चूंकि उलझनों-पेचीदगियों वाला है, किसी भी नए प्रोग्राम को हाथ में लेने से बचना चाहिए। 

मीन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!