Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Nov, 2025 07:21 AM
मेष : शाम तक प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए भागदौड़ करने वास्ते समय बेहतर, फिर बाद में समय भी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : शाम तक प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए भागदौड़ करने वास्ते समय बेहतर, फिर बाद में समय भी आमतौर पर अच्छा ही समझें।
वृष: समय शाम तक कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, फिर बाद में भी सरकारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।
मिथुन: सितारा शाम तक कारोबारी कामों तथा कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा, फिर आगे समय भी बेहतर समझें।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आप हिम्मती व उत्साही रहेंगे तथा हर काम को हाथ में लेने के लिए तैयार रहेंगे।
सिंह : सितारा शाम तक मुश्किलों वाला, इसलिए हर झमेले को पूरा होमवर्क करने के बाद टैकल करें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
कन्या : सितारा शाम तक कारोबारी टूरिंग, कारोबारी प्लानिंग के लिए अच्छा, मगर बाद में अपने आपको पंगों- झमेलों से बचाकर रखें।
Tarot Card Rashifal (12th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 12 नवंबर- कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना, हर सांस पे नाम तेरा
आज का राशिफल 12 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: सितारा शाम तक सरकारी व गैर सरकारी कामों में अच्छा रिजल्ट देने वाला, मगर बाद में समय अर्थ दशा बेहतर रखेगा।
वृश्चिक : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग आगे बढ़ सकती है, वैसे भी हर मोर्चा पर आपकी पैठ-धाक बनी रहेगी।
धनु : सितारा शाम तक पेट को अपसैट रखने तथा आम हालात को डिस्टर्ब रखने वाला, मगर बाद में इरादों में मजबूती बढ़ेगी।
मकर : सितारा शाम तक कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में विपरीत हालात बन सकते हैं।
कुंभ: सितारा शाम तक ढीला, आपके शत्रु आपके किसी भी यत्न को आगे न बढ़ने देंगे, मगर बाद में कामयाबी मिलेगी।
मीन : सितारा शाम तक बेहतरी करने तथा कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में अचानक कोई मुश्किल उभर सकती है।