Daily horoscope : जानें, कैसा रहेगा आज का दिन

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 07:33 AM

rashifal in hindi

मेष : सुदृढ़ सितारा आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में हेल्पफुल होगा, तबीयत में तेजी तथा जिंदादिली दोनों बनी रहेंगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सुदृढ़ सितारा आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में हेल्पफुल होगा, तबीयत में तेजी तथा जिंदादिली दोनों बनी रहेंगी।

वृष: अदालती कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा है, तो भी पूरा जोर लगाना सही रहेगा, वैसे आम हालात भी ठीकठाक बने रहेंगे।

मिथुन: मित्र तथा कामकाजी साथी आपके साथ तो खड़े हो सकते हैं, मगर आपको उनका पीछा ज्यादा करना पड़ेगा।

कर्क : कारोबारी कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा तो है किन्तु आपको ज्यादा ध्यान, अटेंशन देनी होगी, मगर राहू की स्थिति सेहत के लिए ढीली है।

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों के लिए सितारा अच्छा, वैसे आप हिम्मती, उत्साही रहेंगे, किन्तु स्वभाव में क्रोध बढ़ा रहेगा।

Tarot Card Rashifal (13th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 13 नवंबर- न सोचा न समझा, न देखा न भाला, तेरी आरज़ू ने, हमें मार डाला

आज का राशिफल 13 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

कन्या : ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उखड़ बिगड़ जाए, नुकसान का भी डर, सफर भी टाल दें।

तुला: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, वैसे भी कारोबारी टूरिंग लाभप्रद रहेगी।

वृश्चिक : सरकारी कामों के लिए भागदौड़ या अच्छा रिजल्ट लेने के लिए आपको ज्यादा मेहनत तथा कोशिश करनी होगी।

धनु : आम सितारा आपको एक्टिव तो रखेगा मगर नतीजा शायद आशानुरूप न मिलेगा, वैसे शत्रु कमजोर ही रहेंगे।

कर : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में लापरवाही न बरतें, ड्राइविंग भी अटैंटिव रह कर करनी सही रहेगी।

कुंभ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, किन्तु मन अशांत, अपसेट डिस्टर्ब सा रहेगा सफर भी न करें।

मीन : शत्रु न तो आपको परेशान कर सकेंगे और न ही नुकसान पहुंचा सकेंगे मगर मन किसी न किसी अज्ञात परेशानी में संलिप्त रहेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!