Daily horoscope : आज इन राशियों को हासिल होगी मनचाही उड़ान

Edited By Updated: 17 Jan, 2026 07:43 AM

rashifal in hindi

मेष: चूंकि सितारा उलझनों वाला है, इसलिए कोशिश के बावजूद भी आप किसी प्रोग्राम या यत्न को आगे न

मेष: चूंकि सितारा उलझनों वाला है, इसलिए कोशिश के बावजूद भी आप किसी प्रोग्राम या यत्न को आगे न बढ़ा सकेंगे, नुकसान का भी डर। 

वृष: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा-मुश्किल भी हटेगी, कामकाजी टूरिंग-प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

मिथुन: राज दरबार में जाने पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, बड़े लोगों में आपकी पैठ-लिहाजदारी बनी रहेगी, मान-यश की प्राप्ति। 

कर्क : यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम, प्लानिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, शुभ कामों में ध्यान, मन तथा सोच पर पॉजीटिविटी बनी रहेगी।  

सिंह : चूंकि सितारा पेट के लिए ठीक नहीं है इसलिए खान-पान में बद परहेजी से बचें, सफर भी सावधान रह कर करें। 

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मगर गले में खराबी का डर।

आज का राशिफल 17 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (17th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 17 जनवरी- धन्यवाद तेरा मेरी जिंदगी में आने के लिए...

Aaj Ka Good Luck (17th january 2026):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला : मन टैंस, कमजोर, डांवाडोल, अस्थिर सा रहेगा, इसलिए आप कोई भी नया यत्न शुरू करने में घबराहट महसूस करेंगे।

वृश्चिक: संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी तथा आपके साथ को-आप्रेट करेगी, इरादों में मजबूती, मनोबल भी हाई रहेगा। 

धनु : प्रापर्टी के किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मकर: मित्र, कामकाजी साथी आपके प्रति पॉजीटिव तथा सहयोगी रुख रखेंगे, मगर घटिया लोगों से निकटता न रखें।

कुम्भ :  टीचिंग,  कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, डैकोरेशन,  मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की स्थिति बेहतर, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!