Vastu for Love: बेडरूम में अपनाएं ये टिप्स, पति करेगा गुलामी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Nov, 2024 07:32 AM

vastu for love

Vastu tips to attract love in life: वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी के रिश्ते में सुख-शांति और सामंजस्य बनाए रखने के लिए घर के वातावरण का सही होना आवश्यक है। दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेडरूम होना अच्छा माना जाता है क्योंकि यह स्थिरता और समर्थन का...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu tips to attract love in life: वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी के रिश्ते में सुख-शांति और सामंजस्य बनाए रखने के लिए घर के वातावरण का सही होना आवश्यक है। दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेडरूम होना अच्छा माना जाता है क्योंकि यह स्थिरता और समर्थन का प्रतीक है। कमरे में फर्नीचर का सही दिशा में होना, कमरे में अधिक किचन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न रखना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखना रिश्ते में सामंजस्य और प्रेम को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, घर में सूर्य की रोशनी का प्रवेश भी अहम होता है, जिससे जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली बनी रहती है।

PunjabKesari Vastu for Love
Vastu tips to improve husband wife relationship: कई बार पति-पत्नी के बीच न चाहते हुए भी मामूली बात को लेकर तनाव हो जाता है। जो बातें हंसी-मजाक में टाली जा सकती हैं वह भी विवाद का रूप ले लेती हैं। इस लड़ाई-झगड़े में वास्तु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। घर का वास्तु भी सीधा आपके संबंधों को प्रभावित करता है। बेडरूम में अपनाएं ये टिप्स, लाइफ पार्टनर मानेंगे आपकी हर बात-

PunjabKesari wind chimes

प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं। 

PunjabKesari wind chimes

सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष में दो गमले रखें। 

PunjabKesari vastu for love
धन की कमी को दूर करने के लिए चावल के कुछ दानें किसी बर्तन अथवा सजावटी शो पीस में डालकर बेडरूम में रखें।

PunjabKesari Vastu for Love
दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं।

PunjabKesari vastu for love

बेडरूम को खूब सजा संवार कर रखें, वहां गंदगी न फैलाएं रखें। इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है। 

PunjabKesari Vastu for Love
प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं। 

PunjabKesari Vastu for Love
बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल खिड़की अथवा बैड के सामने न रखें।

PunjabKesari Vastu for Love
अच्छी नींद व अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेडरूम को शांत रंगों से सजाएं। तकिया ज्यादा सुंदर न सजाएं। ज्यादा सुन्दर तकिए के आस-पास काफी ऊर्जा एकत्रित हो जाती है जो आपकी नींद खराब करती है।

PunjabKesari vastu for love
बेडरूम के अंदर कभी भी गमले व पौधे न सजाएं, इनमें से रात को निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। हम अधिकतर समय बेडरूम में बिताते हैं, अतः बेडरूम खुला व हवादार होना चाहिए। 

PunjabKesari Vastu for Love

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!