अल्लू अर्जुन ने शेयर की डायरेक्टर राघवेंद्र राव गारू के साथ तस्वीरें, जन्मदिन पर दी खास शुभकामनाएं

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 23 May, 2025 03:32 PM

allu arjun shared photos with director raghavendra rao garu

शुक्रिया कहना, दूसरों की इज़्ज़त करना और दिल से जुड़ाव रखना, यही बातें हैं जो उन्हें सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाती हैं।

मुंबई। नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अल्लू अर्जुन आज इंडिया के सबसे बड़े हीरो माने जाते हैं। स्क्रीन पर जितना कमाल दिखाते हैं, उतना ही लोगों के दिलों में भी बसते हैं। लेकिन जितने बड़े स्टार वो हैं, उतने ही सादे और ज़मीन से जुड़े इंसान भी हैं। शुक्रिया कहना, दूसरों की इज़्ज़त करना और दिल से जुड़ाव रखना, यही बातें हैं जो उन्हें सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाती हैं।

हालांकि अल्लू अर्जुन एक आइकॉन स्टार हैं, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ टैलेंट से नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए उनकी वफादारी से भी होती है, जो उनके सफर का हिस्सा रहे हैं। इसका एक खूबसूरत उदाहरण है – उनके ऑफिस के बाहर लगी एक तस्वीर, जिसमें डायरेक्टर राघवेंद्र राव गारू नजर आते हैं। उस तस्वीर के नीचे लिखा है – “My First Director” यानी “मेरे पहले निर्देशक”।

जैसे ही डायरेक्टर के. राघवेंद्र राव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और अपने दिल से उन्हें प्यार और शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा –

"मेरे गुरुजी @Ragavendraraoba गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! मेरे पहले डायरेक्टर... वो इंसान जिन्होंने मुझे फिल्मों में लॉन्च किया। हमेशा के लिए आभारी रहूंगा।🖤"

 

Wishing a very Happy Birthday to my guru ji @Ragavendraraoba garu ! My first director . The man who launched me into films . Gratitude forever 🖤 pic.twitter.com/HdDXlzpj1Y

— Allu Arjun (@alluarjun) May 23, 2025

The love @alluarjun has for his directors is truly heartfelt, Especially for his first director @Ragavendraraoba garu. As a mark of respect and gratitude, he has placed a photograph of #RaghavendraRao garu right at the entrance of his office. A daily reminder of where his journey… https://t.co/VoHsyRlD3o pic.twitter.com/KgOseahds8

— Sarath Chandra Naidu (@imsarathchandra) May 23, 2025

अपने ऑफिस के एंट्रेंस पर पहले डायरेक्टर राघवेंद्र राव गारू की तस्वीर लगाना अल्लू अर्जुन की उस इंसानी खूबसूरती को दिखाता है जो शायद उनके स्टारडम से भी बड़ी है। ये छोटा सा लेकिन दिल छू जाने वाला जेस्चर इस बात का सबूत है कि वो अपने सफर में साथ देने वालों के लिए आज भी वही इज़्ज़त और वफ़ादारी रखते हैं।

डायरेक्टर राघवेंद्र राव गारू ने अल्लू अर्जुन को बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म गंगोत्री (2003) में डायरेक्ट किया था। उनके करियर की शुरुआती नींव रखने में राघवेंद्र राव का बड़ा हाथ रहा है। तभी तो अल्लू अर्जुन हर मौके पर अपने इस पहले निर्देशक के लिए प्यार और सम्मान जताना नहीं भूलते, चाहे वो दिल से लिखा गया जन्मदिन का संदेश हो या फिर अपने ऑफिस में दी गई ये खास जगह, जो एक खूबसूरत श्रद्धांजलि जैसी लगती है।

पुष्पा 2: द रूल के साथ अल्लू अर्जुन ने न सिर्फ कामयाबी की मिसाल पेश की, बल्कि अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल भी जीत लिया। इस फिल्म ने हिंदी में करीब ₹800 करोड़ की कमाई की, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब ₹1800 करोड़ तक पहुंच गया। ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक बन चुकी है।

अब हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है कि आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन आगे क्या धमाका करने वाले हैं। एक बात तो तय है, वो जो भी लेकर आएंगे, वो बड़ा ही नहीं, जबरदस्त होने वाला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!