क्रिमिनल जस्टिस 4 में बरखा सिंह का परफॉर्मेंस देख नेटिज़न्स ने बरसाया प्यार

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 30 May, 2025 04:19 PM

netizens showered love on barkha singh s performance in criminal justice 4

इस सीरीज़ में बरखा सिंह की एंट्री एक नई ताजगी लेकर आई है। वो इस बार नए और अहम किरदार में नज़र आ रही हैं, और लोगों से उन्हें जबरदस्त प्यार भी मिल रहा है।

मुंबई। क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर के चौथे सीज़न के कुछ एपिसोड्स अब जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुके हैं, और एक बार फिर पंकज त्रिपाठी अपने चहेते किरदार, चालाक वकील माधव मिश्रा के रूप में वापसी कर चुके हैं। लेकिन इस बार चर्चा का असली केंद्र बनी हैं बरखा सिंह, जिन्होंने शिवानी माथुर का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है।

इस सीरीज़ में बरखा सिंह की एंट्री एक नई ताजगी लेकर आई है। वो इस बार नए और अहम किरदार में नज़र आ रही हैं, और लोगों से उन्हें जबरदस्त प्यार भी मिल रहा है। पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ उनकी केमिस्ट्री सीरीज़ में एक नया बैलेंस और ताज़ा एहसास लेकर आई है। सोशल मीडिया पर भी नेटिज़न्स बरखा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई ट्वीट्स और कमेंट्स में फैंस ने उनके परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने कहानी में एक अलग एनर्जी जोड़ दी है।

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अनपॉपुलर ओपिनियन हो सकता है, लेकिन क्रिमिनल जस्टिस में बरखा सिंह वाकई एक बेहतरीन ऐडिशन हैं। 🔥”

 

Unpopular opinion but Barkha Singh is truly a good addition in Criminal Justice 🔥

— nehaaa (@nehaaa650435) May 30, 2025

एक और यूज़र ने लिखा, “एपिसोड 2 में जिस तरह पंकज त्रिपाठी और बर्खा सिंह को एक साथ किसी केस को डिकोड करते दिखाया गया, वो वाकई काफी दिलचस्प था। उम्मीद है कि आने वाले एपिसोड्स में भी बर्खा को और ज्यादा देखने को मिलेगा। 🙌🏼” 

The way Pankaj Tripathi and Barkha Singh were shown trying to decode in Episode 2 was really gripping. I hope to see her more in upcoming episodes 🙌🏼

— shivani Oberoi (@shivaniObe54052) May 30, 2025

फैंस बरखा सिंह की परफॉर्मेंस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक यूज़र ने तो लिखा, “#BarkhaSingh is killing it in Criminal Justice 4!” यानी बर्खा शो में जबरदस्त एक्टिंग कर रही हैं। ❤️‍🔥❤️‍🔥❤️‍🔥”
 

#BarkhaSingh is killing it in Criminal Justice 4! ❤️‍🔥❤️‍🔥❤️‍🔥

— Advait (@Advait1690501) May 30, 2025

एक फैन ने लिखा, "मेरी फेवरेट वेब स्टार अपनी फेवरेट वेब सीरीज़ में! क्रिमिनल जस्टिस में बर्खा सिंह और पंकज त्रिपाठी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है!! तीन एपिसोड्स बैक टू बैक देख डाले, अब और देखने का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है! 😍❤️”
 

My fav web star in my fav web series! Loving the chemistry of Barkha Singh and Pankaj Tripathi in Criminal Justice!! Binged watched 3 episodes cant wait for to see them moree 😍❤️

— Kartik (@Kartik11630051) May 30, 2025

बर्खा के इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन में भी तारीफों की बारिश हो रही है। एक यूज़र ने लिखा, "बरखा, पंकज सर के साथ 😍😍😍 क्या जोड़ी है! 🙌🏼🙌🏼"

एक और यूजर ने लिखा है, "माथुर साहब अच्छे लग रहे हो"

शिवानी माथुर के रोल में बरखा सिंह एक दमदार और समझदार लड़की के तौर पर नजर आ रही हैं, जो कानून के उलझे हुए मामले भी बड़े आराम से सुलझा लेती है। पंकज त्रिपाठी यानी माधव मिश्रा के साथ उनकी बातचीत में इज्जत भी दिखती है और एक अपनापन भी। दोनों के बीच की बॉन्डिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

जैसे-जैसे क्रिमिनल जस्टिस 4 की कहानी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे बरखा सिंह का किरदार और भी अहम होता जा रहा है। पंकज त्रिपाठी के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ध्यान खींच रही है। इससे पहले भी वो द साबरमती रिपोर्ट में एक छोटी लेकिन बेहद असरदार भूमिका में नजर आई थीं, जहाँ उन्होंने विक्रांत मैस्सी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उस रोल में उनके इमोशन्स और परफॉर्मेंस ने लोगों के दिल जीत लिए थे। अब वो जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट लफंगे में भी नजर आएंगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!