2025 की पहली छमाही की सबसे दमदार बॉलीवुड परफॉर्मेंस, जब किरदारों ने असर छोड़ा

Updated: 03 Jul, 2025 02:52 PM

the most powerful bollywood performances of the first half of 2025

यहां 2025 की पहली छमाही में बॉलीवुड फिल्मों की सबसे असरदार परफॉर्मेंस सूची दी गई हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2025 में अब तक हमें कई यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिली हैं, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी हमारे दिल और दिमाग में बनी रही। बायोपिक से लेकर इंटेंस ड्रामा तक, इन एक्टर्स ने ऐसे किरदार निभाए जो ताकतवर, गहराई से भरे और बेहद इंसानी हैं, और इस साल के सिनेमा के लिए एक टोन सेट कर चुके हैं। यहां 2025 की पहली छमाही में बॉलीवुड फिल्मों की सबसे असरदार परफॉर्मेंस सूची दी गई हैं:

रंदीप हुड्डा - जाट
रंदीप हुड्डा ने जाट में राणाटुंगा का खूंखार किरदार निभाते हुए दमदार और मैग्नेटिक परफॉर्मेंस दी है। परंपरा और बगावत के बीच फंसे किरदार की जटिलताओं को उन्होंने बखूबी निभाया, जिसे उसकी असलियत और इमोशनल गहराई के लिए खूब सराहा गया है, और इसने जाट को इस साल की अहम फिल्म बना दिया है।

अभिषेक बनर्जी - स्टोलन
स्टोलन में अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर अपनी शानदार रेंज दिखाई, जिसमें उनका किरदार कमज़ोरी और शांत ताकत के बीच झूलता है। उनकी परफॉर्मेंस ने ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया है।

विक्की कौशल - छावा
छावा में मराठा योद्धा संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल ने भव्यता और जुड़ाव, दोनों को बेहतरीन तरीके से पेश किया है। उन्होंने फिल्म की स्केल को इमोशन से जोड़ते हुए इसे अपने करियर की सबसे बेहतरीन भूमिकाओं में से एक बना दिया है।

आमिर खान - सितारे जमीन पर
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सितारे ज़मीन पर में बड़े पर्दे पर वापसी की है, जहां उन्होंने दिल से किया गया परफॉर्मेंस दिया है, जिसने हर उम्र के दर्शकों को जोड़ने की उनकी क्षमता को फिर साबित किया है। उन्होंने संवेदनशील मुद्दों को बड़े सम्मान और सच्चाई से दिखाया है।

सान्या मल्होत्रा - Mrs
Mrs में सान्या मल्होत्रा ने एक गहराई से भरी परफॉर्मेंस दी है, जिसमें उन्होंने अपने किरदार की चुप्पी में छुपे संघर्ष और छोटी-छोटी जीतों को खूबसूरती से दिखाया, जो लंबे समय तक याद रहती है।

आदर्श गौरव - सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में आदर्श गौरव का किरदार में सहज बदलाव उनके एक्टर के तौर पर कमिटमेंट को दिखाता है। उन्होंने इस छोटे शहर के सपनों को समर्पित फिल्म में अपने परफॉर्मेंस में ह्यूमर और दिल दोनों को स्क्रीन पर लाया है।

वमीका गब्बी - भूल चुक माफ
भूल चुक माफ में वमीका गब्बी की परफॉर्मेंस दमदार और ध्यान खींचने वाली है। उन्होंने प्यार, गलतियों और मोक्ष के चक्रव्यूह में फंसी अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ी है।

काजोल - मां
मां में काजोल ने मातृत्व की ताकतवर और कोमल यात्रा को बेहद सच्चाई और इमोशनल गहराई से निभाते हुए अपने करियर की सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस में से एक दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!