दिल्ली के बाद अब इस्लामाबाद पहुंचेंगे सऊदी विदेश मंत्री, पाकिस्तान से करेंगे बातचीत

Edited By Updated: 09 May, 2025 01:25 AM

after delhi now saudi foreign minister will reach islamabad

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया. इस ऑपरेशन...

इंटरनेशनल डेस्क: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. भारत ने यह स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल आतंक के खिलाफ है और वह उकसावे की किसी भी हरकत का माकूल जवाब देगा. इस तनाव के बीच सऊदी अरब की भूमिका अचानक अहम हो गई है. भारत दौरे पर आए सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री ने हाल ही में दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की. इस बैठक को बेहद रणनीतिक माना जा रहा है. मुलाकात के एक दिन बाद ही खबर आई कि सऊदी विदेश मंत्री इस्लामाबाद का दौरा करेंगे. माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान से बातचीत कर हालात को सामान्य करने की कोशिश करेंगे.

भारत ने दुनिया को क्या संदेश दिया?

भारत ने इस पूरे मामले में स्पष्ट किया है कि उसने केवल आतंकी ठिकानों को टारगेट किया है. यह पाकिस्तान की आम जनता या किसी धार्मिक या राजनीतिक उद्देश्य के खिलाफ नहीं है. भारत के विदेश मंत्री ने दुनिया भर के बड़े देशों को यह संदेश भी दिया कि यदि पाकिस्तान की ओर से किसी तरह की उकसाने वाली कार्रवाई की जाती है, तो भारत उसी भाषा में जवाब देने को तैयार है.

कूटनीतिक मोर्चे पर भी सक्रिय भारत

भारत इस पूरे घटनाक्रम में सिर्फ सैन्य मोर्चे पर नहीं बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी बेहद सक्रिय है. भारत की ओर से कई ग्लोबल लीडर्स से संपर्क किया गया है और उन्हें भारत की स्थिति की पूरी जानकारी दी गई है. सऊदी विदेश मंत्री की यात्रा को भी इसी दिशा में एक कड़ी माना जा रहा है.

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!