प्रवासियों को ले जा रही नौका बीच समुद्र में टूटी, करीब 60 लोगों की मौत

Edited By Updated: 27 Feb, 2023 11:05 AM

at least 60 deaths in migrant boat tragedy off italian coast

इतालवी तटरक्षक बल और दमकल विभाग के कर्मियों ने एक नौका के रविवार को समुद्र में टूटने के बाद अब तक करीब 60  प्रवासियों के शव बरामद किए हैं।...

रोमः इतालवी तटरक्षक बल और दमकल विभाग के कर्मियों ने एक नौका के रविवार को समुद्र में टूटने के बाद अब तक करीब 60  प्रवासियों के शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना देश के दक्षिणी तट के पास हुई और अब तक 58 लोगों को बचाया गया है। सरकारी टीवी ने स्थानीय प्रशासन प्रमुख के कार्यालय के हवाले से बताया कि सुबह तक बच्ची सहित 60 शव निकाले जा चुके थे और 58 लोगों को बचाया गया था।

 

शवों में कुछ महीने के एक बच्चे का भी शव शामिल है। सरकारी रेडियो ‘आरआईए' ने इटली के कैलेब्रिया प्रायद्वीप के तटीय शहर क्रोटोन के निकट बंदरगाह अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि सुबह के समय जब आयोनियन सागर में लकड़ी की नौका दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय उसमें 100 से अधिक लोग सवार थे। रेडियो की खबर के अनुसार, बचाव कार्य अभी जारी है।

 

लेकिन इतालवी समाचार एजेंसी लाप्रेसे ने बाद में बचाव दल के अज्ञात अधिकारियों के हवाले से कहा कि हो सकता है कि नौका पर 180 लोग सवार रहे हों। सरकारी टीवी में बताया गया कि 27 लोग खुद तैरकर तट पर आ गए। हालांकि, अभी तक प्रवासियों की राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नौका कहां से आ रही थी, लेकिन प्रवासियों की नौकाएं प्राय: तुर्किये या मिस्र के तट से रवाना होती हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!