Edited By Pardeep,Updated: 08 Jan, 2021 03:21 AM

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसदों ने 20 जनवरी को होने वाले नवविर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथग्रहण समारोह से पहले मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की मांग की है। डेमोक्रेट सांसदों ने बुधवार को ट्रम्प समर्थकों द्वारा
वाशिंगटनः अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसदों ने 20 जनवरी को होने वाले नवविर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथग्रहण समारोह से पहले मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की मांग की है। डेमोक्रेट सांसदों ने बुधवार को ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल इमारत में उत्पात मचाने की घटना के मद्देजर यह मांग की है।

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के सदस्य गेरी कोनोली ने ट्वीट कर कहा,‘‘ डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है। उन्होंने अपने पद को कलंकित किया है। उन्होंने लोगों को कैपिटल के हॉल में रक्तपात के लिए उकसाया गया है। हम इस दु:स्वप्न को लंबे समय तक सहन नहीं कर सकते। यदि उनका मंत्रिमंडल 25 वें (संविधान संशोधन) का प्रयोग नहीं करेगा, तो महाभियोग लगाया जाना चाहिए और उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए।‘‘

उल्लेखनीय है कि ट्रंप के समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल हिल इमारत (अमेरिकी संसद भवन) में जमकर उत्पात मचाया था।