Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Jun, 2025 10:14 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ईरान से अपील की कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करे, इससे पहले कि उसे इजराइल के और हमले झेलने पड़ें। ट्रम्प का कहना है कि अगला हमला पहले से भी ज्यादा कड़ा और खतरनाक हो सकता है।
नेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ईरान से अपील की कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करे, इससे पहले कि उसे इज़राइल के और हमले झेलने पड़ें। ट्रम्प का कहना है कि अगला हमला पहले से भी ज्यादा कड़ा और खतरनाक हो सकता है।
इज़राइल ने शुक्रवार को ईरान के कई ठिकानों पर हमले किए। इनमें परमाणु संयंत्र, मिसाइल फैक्ट्रियां और सैन्य अधिकारियों के दफ्तर शामिल हैं। इज़राइल का कहना है कि उसने ये हमले ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए किए हैं।
इस बीच, अमेरिका ईरान के साथ उसके यूरेनियम संवर्धन (uranium enrichment) को लेकर छठे दौर की बातचीत की तैयारी कर रहा है, जो रविवार को होनी है।