नहीं रहे एक्टर Samuel French, कैंसर के चलते गई जान

Edited By Updated: 13 May, 2025 12:51 PM

fear the walking dead actor samuel french passes away

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध अभिनेता samuel french अब हमारे बीच नहीं रहे, जो 'किलर ऑफ द फ्लावर मून' और 'फियर द वॉकिंग डेड' जैसी चर्चित फिल्मों और शोज का हिस्सा थे। उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 9 मई को 45...

इंटरनेशनल डेस्क. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध अभिनेता samuel french अब हमारे बीच नहीं रहे, जो 'किलर ऑफ द फ्लावर मून' और 'फियर द वॉकिंग डेड' जैसी चर्चित फिल्मों और शोज का हिस्सा थे। उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 9 मई को 45 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

कैंसर से जूझते हुए अस्पताल में निधन

PunjabKesari
सैमुअल फ्रेंच के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और लेखक-निर्देशक पॉल सिनाकोर ने की। पॉल ने बताया कि सैमुअल की मृत्यु शुक्रवार को एक अस्पताल में हुई। पिछले कुछ सालों से सैमुअल फ्रेंच कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। उनका आखिरी फिल्म प्रोजेक्ट 'टोपाथ' था, जिसमें वह एरिक रॉबर्ट्स के साथ नजर आने वाले थे। इस फिल्म में वह एक जासूस का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे, जो 1964 के नागरिक अधिकार आंदोलन पर आधारित है।

पॉल सिनाकोर ने दी श्रद्धांजलि

सैमुअल फ्रेंच को श्रद्धांजलि देते हुए पॉल सिनाकोर ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर साझा की और एक भावुक संदेश लिखा। पॉल ने लिखा, "RIP सैमुअल फ्रेंच। फिल्म और टेलीविजन में अपनी जबरदस्त इंटेंसिटी के लिए प्रसिद्ध सैमुअल ने अपने अभिनय से हमें कई शानदार यादें दी हैं। उनका अंतिम अभिनय पॉल सिनाकोर के आगामी ऐतिहासिक नाटक 'टोपाथ' में था, जिसमें उन्होंने एक डिटेक्टिव का किरदार निभाया था।"

PunjabKesari

सैमुअल की एक्टिंग की गर्मी हर फ्रेम में महसूस होती थी


पॉल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "सैमुअल सिर्फ एक दोस्त ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता भी थे। उनके बिना 'टोपाथ' का अस्तित्व नहीं होता। डिटेक्टिव बर्नार्ड क्रुक के किरदार में जो तीव्रता उन्होंने दिखाई, वह फिल्म के पूरे माहौल को प्रभावित करती है। सैमुअल की एक्टिंग में एक ऐसी आग थी, जो हर फ्रेम में साफ दिखाई देती थी - निडर, बेबाक और पूरी तरह से जीवंत। उन्होंने अपने काम के लिए पूरी तरह से खुद को समर्पित कर दिया। उनका निधन मुझे गहरे दुख में डाल रहा है। सैमुअल का मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। मैं दुखी हूं कि वह अपनी अंतिम फिल्म का फाइनल कट नहीं देख सके। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे और मेरी प्रार्थना उनके परिवार, खासकर उनकी बेटी के साथ है।"

सैमुअल फ्रेंच का अभिनय करियर


सैमुअल फ्रेंच ने अपने करियर में कई यादगार और भावनात्मक किरदार निभाए थे। उन्हें फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' में सीजे रॉबिन्सन के सपोर्टिंग किरदार के लिए पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने कई और फिल्मों और टेलीविजन शोज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!