पाकिस्तान में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में 5 वांछित आतंकवादी ढेर
Edited By Tanuja,Updated: 09 Dec, 2023 04:24 PM

पाकिस्तान के अशांत उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम पांच वांछित आतंकवादी ढेर हो गए...
पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर पूर्वी क्षेत्र में एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम पांच वांछित आतंकवादी ढेर हो गए। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना शुक्रवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के सीमावर्ती जिले टांक में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद अभियान चलाया था।
सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस' ने कहा कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादी ढेर हो गए। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है।