Edited By Pardeep,Updated: 27 Jun, 2025 11:06 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक कड़ा और विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार बनाने लायक यूरेनियम को संवर्धित (Enrich) करना जारी रखा, तो वे बिना किसी हिचक के दोबारा ईरान पर हवाई हमले (Air...
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक कड़ा और विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार बनाने लायक यूरेनियम को संवर्धित (Enrich) करना जारी रखा, तो वे बिना किसी हिचक के दोबारा ईरान पर हवाई हमले (Air Strikes) करेंगे।
ट्रंप ने यह बयान शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। उनसे पूछा गया था कि यदि ईरान की परमाणु गतिविधियों को रोकने के लिए हाल ही में किए गए अमेरिकी हवाई हमले असफल साबित होते हैं, तो क्या वे फिर से कार्रवाई करेंगे? इस पर ट्रंप ने साफ कहा: "बिल्कुल करेंगे। इसमें कोई सवाल नहीं।"
ईरान और यूरेनियम संवर्धन का विवाद क्या है?
ईरान पर वर्षों से यह आरोप लगता रहा है कि वह शांतिपूर्ण उपयोग के नाम पर यूरेनियम का उच्च स्तर पर संवर्धन कर रहा है, जो परमाणु हथियारों के निर्माण में इस्तेमाल हो सकता है। यूरेनियम को अगर 90% तक संवर्धित किया जाए, तो उसे परमाणु बम बनाने में उपयोग किया जा सकता है। ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है, लेकिन अमेरिका और इजराइल जैसे देश इस दावे पर शक जताते रहे हैं।