छात्र वीजा पर अमेरिका आया और बन गया फर्जी अफसर, बुजुर्ग को ठगते पकड़ा गया भारतीय युवक

Edited By Updated: 05 May, 2025 06:52 PM

indian student arrested in us for trying to dupe elderly person

अमेरिका में 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र को कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में पेश होकर उत्तरी कैरोलाइना की 78 वर्षीय महिला को ठगने की कोशिश...

New York: अमेरिका में बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले साइबर ठगों के खिलाफ एफबीआई की हालिया चेतावनी के कुछ ही दिनों बाद एक और भारतीय छात्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी छात्र की पहचान 21 वर्षीय किशन कुमार सिंह के रूप में हुई है, जिसे उत्तरी कैरोलाइना के गिलफोर्ड काउंटी में गिरफ्तार किया गया।अधिकारियों के अनुसार, किशन कुमार सिंह ने खुद को एक कानून प्रवर्तन अधिकारी (Law Enforcement Officer) यानी 'फेडरल एजेंट' बताकर एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला से मोटी रकम ठगने की कोशिश की। महिला ने जब फोन पर मिल रही धमकियों और अजीब बातों की सूचना पुलिस को दी, तब योजना को विफल कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।

ऐसे हुआ खुलासा 
गिलफोर्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय (GCSO) के मुताबिक, पीड़िता को कुछ समय से लगातार फोन कॉल्स आ रही थीं। कॉल करने वाले खुद को ‘फेडरल एजेंट’ और ‘GCSO के अधिकारी’ बता रहे थे। उन्होंने महिला को डराया कि उसके बैंक खाते से अवैध रूप से पैसे निकाले जा चुके हैं और उसका नाम देश के अन्य हिस्सों में आपराधिक मामलों से जुड़ा है। इसके बाद उसे बड़ी रकम निकालकर ‘सुरक्षित रखने’ के नाम पर ठगने की कोशिश की गई। जब किशन कुमार सिंह "संघीय एजेंट" के रूप में खुद महिला के घर रकम लेने पहुंचा, तो पहले से सतर्क पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वह अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए 2024 से छात्र वीज़ा पर ओहायो के सिनसिनाटी क्षेत्र में रह रहा था।

 

पहले भी हो चुकी  गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने दो अन्य भारतीय छात्रों को भी अमेरिका में इसी तरह के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने खुद को सरकारी एजेंट बताते हुए एक बुजुर्ग से सोना और नकदी ठगने की कोशिश की थी।एफबीआई ने हाल ही में अमेरिका के नागरिकों, विशेष रूप से बुजुर्गों, को ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी थी। इसके बावजूद इन मामलों में भारतीय छात्रों की बढ़ती संलिप्तता चिंता का विषय बनती जा रही है।फिलहाल आरोपी किशन कुमार सिंह को गिलफोर्ड काउंटी के हिरासत केंद्र में रखा गया है और मामले की जांच जारी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!