Edited By Pardeep,Updated: 16 Jun, 2025 06:06 AM

ईरान ने शनिवार को शहर शिराज से कई बैलिस्टिक मिसाइलों की एक बड़ी लहर इजराइल की ओर दागी, जिससे देशभर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। तेल अवीव, यरुशलम, हैफा, एइलेट और बीयर शबा सहित प्रमुख शहरों में एयर-रेड सायरन बजने लगे, जिससे नागरिकों में दहशत...
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान ने शनिवार को शहर शिराज से कई बैलिस्टिक मिसाइलों की एक बड़ी लहर इजराइल की ओर दागी, जिससे देशभर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। तेल अवीव, यरुशलम, हैफा, एइलेट और बीयर शबा सहित प्रमुख शहरों में एयर-रेड सायरन बजने लगे, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई।
इजराइल की सिविल डिफेंस (होम फ्रंट कमांड) द्वारा जारी अलर्ट मैप दिखा रहा है कि पूरे देश को कवर किया गया है — ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। यह मिसाइल हमला बेहद बड़ा और सुनियोजित लग रहा है, जो इजराइल के लिए अब तक की सबसे गंभीर स्थिति बन गई है।
-
ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों की संख्या सैकड़ों तक पहुंची, जिससे इजराइल के अधिकांश हिस्सों में रेड अलर्ट घोषित किया गया।
-
इजराइल डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।
-
मिसाइलों के प्रक्षेपण के बाद, कई इमारतों में विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं, जिनमें से कुछ मिसाइलों को इजराइल की मिसाइल डिफेंस प्रणाली ने इंटरसेप्ट किया।
IDF की प्रतिक्रिया:
-
IDF ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है और कहा है कि वे रेड अलर्ट के दौरान केवल आवश्यक कार्यों के लिए बाहर निकलें।
-
IDF ने यह भी घोषणा की है कि वे ईरान से आने वाली मिसाइलों के प्रक्षेपण स्थलों को निशाना बनाएंगे।