Edited By Pardeep,Updated: 20 Jun, 2025 10:19 PM

इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध से इजराइल को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस युद्ध की वजह से इजराइल को हर दिन करीब 200 मिलियन डॉलर (लगभग ₹1,700 करोड़) का खर्च उठाना पड़ रहा है।
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध से इजराइल को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस युद्ध की वजह से इजराइल को हर दिन करीब 200 मिलियन डॉलर (लगभग ₹1,700 करोड़) का खर्च उठाना पड़ रहा है।
सबसे बड़ा खर्च – मिसाइल इंटरसेप्शन
इस युद्ध में सबसे ज्यादा खर्च ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों को हवा में ही रोकने (interception) पर हो रहा है। इजराइल का "आयरन डोम" डिफेंस सिस्टम और अन्य सुरक्षा तकनीकें दुश्मन के मिसाइलों और ड्रोन हमलों को रोकने में सक्षम हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल बहुत महंगा पड़ता है। हर इंटरसेप्शन में लाखों डॉलर का खर्च आता है।
हवाई हमले और सैन्य ऑपरेशन भी महंगे
इसके अलावा, इजराइली सेना द्वारा किए जा रहे हवाई हमले, जमीनी ऑपरेशन और सैनिकों की तैनाती भी युद्ध खर्च को बढ़ा रही है। युद्ध की अवधि जितनी लंबी चलेगी, देश की आर्थिक स्थिति पर उसका उतना ही असर पड़ेगा।
आर्थिक दबाव भी बढ़ रहा है
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह संघर्ष ज्यादा समय तक चला, तो इज़राइल की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। सरकार को अन्य क्षेत्रों के बजट में कटौती करनी पड़ सकती है, जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के लिए तय की गई राशि।
क्या आगे होगा?
अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या इज़राइल इतने भारी खर्च के बावजूद इस युद्ध को लंबा खींच पाएगा, या आर्थिक दबाव के चलते उसे कोई समाधान निकालना पड़ेगा।