Edited By Pardeep,Updated: 14 Jun, 2025 05:56 AM

ईरान की राजधानी तेहरान के कई इलाकों में शनिवार सुबह जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान की राजधानी तेहरान के कई इलाकों में शनिवार सुबह जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, ये धमाके बेहद शक्तिशाली थे और शहर के ऊपर दो बड़े धुएं के गुबार उठते देखे गए।
हालांकि अभी तक इन धमाकों के ठोस कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इस घटनाक्रम को इजराइल के हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है।
तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर नजर आई आग और धुआं
शनिवार की सुबह तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट से काला धुआं और आग निकलती देखी गई। रॉयटर्स के मुताबिक, दो प्रोजेक्टाइल मिसाइलों ने इस इलाके को निशाना बनाया। ISNA सहित स्थानीय मीडिया ने एयरपोर्ट के पास धुएं के गुबार दिखाते हुए फुटेज जारी किए, जबकि मेहर न्यूज एजेंसी ने पुष्टि की कि इलाके में विस्फोट हुआ था।
इजराइली सेना ने दो ईरानी एयरबेस पर हमले की पुष्टि की
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक बयान में कहा है कि शुक्रवार को उसने ईरान के दो प्रमुख वायुसेना ठिकानों पर निशाना साधा।
-
हमदान एयरबेस (Hamadan Airbase) – पश्चिमी ईरान में स्थित इस बेस का इस्तेमाल ड्रोन और मिसाइल लॉन्च के लिए किया जाता था।
-
तब्रिज एयरबेस (Tabriz Airbase) – उत्तर-पश्चिम ईरान का यह एयरबेस एक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्च साइट था।
IDF ने दावा किया कि उसने तब्रिज एयरबेस को पूरी तरह ‘नष्ट’ कर दिया है।
दर्जनों ड्रोन और मिसाइल लॉन्चर भी तबाह
IDF ने बताया कि उसने इस सैन्य अभियान के दौरान:
इजराइली सेना के प्रवक्ता के अनुसार: “हमारी कार्रवाई योजनाबद्ध, सटीक और निर्णायक थी। इससे ईरान की सैन्य क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा है।”
युद्ध का खतरा गहराया
इस घटनाक्रम से पहले ही ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर है।
-
गुरुवार को इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया था, जिसमें कई वैज्ञानिक और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए।
-
ईरान ने इसके जवाब में 100 से अधिक ड्रोन इजराइल पर दागे, हालांकि इजराइल ने ज्यादातर को इंटरसेप्ट कर लिया।
-
अब ताजा हमले और धमाकों ने मध्य पूर्व में व्यापक युद्ध की आशंका को और बढ़ा दिया है।