शिकागो: रैपर की एलबम पार्टी दौरान अंधाधुंध फायरिंग में 4 की मौत व 14 घायल (Video)

Edited By Updated: 03 Jul, 2025 05:16 PM

mass shooting outside chicago nightclub leaves 4 dead 14 injured

अमेरिका के शिकागो शहर में एक रैपर की एलबम पार्टी के दौरान बुधवार रात ड्राइव-बाय शूटिंग की दिल दहला देने वाली घटना हुई। डाउनटाउन शिकागो के रिवर नॉर्थ इलाके में स्थित...

Washington: अमेरिका के शिकागो शहर में एक रैपर की एलबम पार्टी के दौरान बुधवार रात ड्राइव-बाय शूटिंग की दिल दहला देने वाली घटना हुई। डाउनटाउन शिकागो के रिवर नॉर्थ इलाके में स्थित Artis Lounge के बाहर भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं। इस हमले में 4 लोगों की मौत  हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना रात 11 बजे  के आसपास हुई जब लोकप्रिय रैपर Mello Buckzz की एल्बम रिलीज पार्टी के बाद दर्जनों लोग क्लब के बाहर खड़े थे।

 

तभी एक तेज़ रफ्तार गाड़ी से कई हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं।  मौके पर मची भगदड़ में 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शिकागो पुलिस का कहना है कि यह सुनियोजित ड्राइव-बाय हमला था। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन  सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की मदद से हमलावरों की तलाश जारी है।

 

 पुलिस ने आम जनता से  गवाहों के आगे आने की अपील की है। यह घटना शिकागो में 2025 की अब तक की सबसे भयावह सामूहिक गोलीबारी मानी जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में शिकागो की नाइटलाइफ़ और पब्लिक इवेंट्स में इस तरह की ड्राइव-बाय शूटिंग की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!