Edited By Tanuja,Updated: 04 Dec, 2023 02:54 PM

पाकिस्तान में पुलिस की वर्दी पहनकर डकैतों ने कई घरों पर कहर बरपाया और लूटपाट की। वर्दीधारी डकैतों ने कराची शहर इस लूटपाट को अंजाम...
पेशावरः पाकिस्तान में पुलिस की वर्दी पहनकर डकैतों ने कई घरों पर कहर बरपाया और लूटपाट की। वर्दीधारी डकैतों ने कराची शहर इस लूटपाट को अंजाम दिया । गुलशन-ए-मायमार क्षेत्र लाहौर में गुरु नानक प्रकाश पर्व में भाग लेने आए भारतीय सिख कंवल जीत सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को पुलिस वर्दी पहने लुटेरों ने लूट लिया।
कराची के पीड़ित परिवारों के अनुसार, डकैत सिंध पुलिस अधिकारियों की वर्दी और सादे कपड़ों में थे। सोना, आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी समेत सभी कीमती सामान लूट लिए। इसके अलावा एक घर के बाद डकैतों ने दूसरे घरों को भी निशाना बनाया और सामान के साथ सीसीटीवी फुटेज भी ले गए।
कराची पुलिस ने पिछले महीने सुरजन कस्बे से इसी तरह की घटना में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेहरोज अली ने कहा है कि दोनों पुलिस वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। उल्लेखनीय है पिछले दिनों पुलिस वर्दी वाले डकैतों ने एक सिख परिवार के साथ लूटपाट की थी।