Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Mar, 2023 09:10 PM

अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने शनिवार को यहां ‘‘पार्लियामेंट स्क्वायर' पर प्रदर्शन किया।
इंटरनेशनल डेस्क : अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने शनिवार को यहां ‘‘पार्लियामेंट स्क्वायर'' पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में झंडे और बैनर ले रखे थे। कनाडा और अमेरिका में भी इसी तरह के प्रदर्शन का सोशल मीडिया के जरिए आह्वान किया गया है।
लंदन में हुए प्रदर्शन से पहले बुधवार को भी यहां भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया गया था। उससे पहले, पिछले रविवार को यहां भारतीय मिशन में खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी और मिशन में लगे भारतीय ध्वज को उतारने का प्रयास किया था। भारत ने उस घटना को लेकर ब्रिटेन सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था। हाउस ऑफ कॉमन्स में भी इस मुद्दे को उठाया गया था।